सार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 27 मार्च को 30 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। वहीं, असम की 47 सीटों भी वोटरों ने अच्छा उत्साह दिखाया। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोगों ने उत्साह से मतदान में हिस्सा लिया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वोटिंग प्रतिशत देखकर खुश हैं। उन्होंने रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए भारी मतदान को शुभ संकेत बताया।
नई दिल्ली. पांच राज्यों-तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा काफी उत्साहित दिख रही है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 27 मार्च को 30 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। वहीं, असम की 47 सीटों भी वोटरों ने अच्छा उत्साह दिखाया। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोगों ने उत्साह से मतदान में हिस्सा लिया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वोटिंग प्रतिशत देखकर खुश हैं। उन्होंने रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए भारी मतदान को शुभ संकेत बताया।
अमित शाह ने कहा
- मुझे विश्वास है कि भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। असम में भी हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
- अमित शाह ने पहले चरण की 30 सीटों में से 26 सीटें जीतने का दावा किया है। शाह ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग की सराहना की जनता का आभा माना। इस बीच ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि 26 क्यों, पूरी 30 बोल देते, रसगुल्ला मिलेगा।
- अमित शाह ने कहा कि असम की 47 सीटों में से 37 सीटें जीतने का भी दावा किया है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा को जनसमर्थन मिला है।
- दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करेंगे। बंगाल में चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता मिली है। बंगाल के चुनाव में हिंसा आम बात हो गई थी। कई सालों के बाद यह पहला चुनाव है जब एक भी बम नहीं फटा है, एक भी गोली नहीं चली है।
- नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा, जबकि असम में 79 प्रतिशत से अधिक वोटिंग होना बताता है कि जनता में उत्साह है। असम और बंगाल कुछ समय पहले तक हिंसा के लिए जाना जाता था। इस बार दोनों जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ। किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई।
- प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरे पर ममता बनर्जी के सवाल उठाने पर अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने बांग्लादेश दौरे पर कोई प्रचार की बात नहीं कही। PM का दौरा दो देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए है। वहां पर उन्होंने न चुनाव की बात कही, न ममता बनर्जी के लिए कुछ कहा है।