सार

ममता बनर्जी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कहा, सीएम ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट अब बेहतर हो रही है लेकिन उन्हें 48 घंटे निगरानी में रहना होगा। हमने उनके बार-बार अनुरोध करने की वजह से डिस्चार्ज किया है। 7 दिन बाद फिर से उनकी हेल्थ का रिव्यू किया जाएगा।

नई दिल्ली. ममता बनर्जी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कहा, सीएम ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट अब बेहतर हो रही है लेकिन उन्हें 48 घंटे निगरानी में रहना होगा। हमने उनके बार-बार अनुरोध करने की वजह से डिस्चार्ज किया है। 7 दिन बाद फिर से उनकी हेल्थ का रिव्यू किया जाएगा। 

ममता ने जारी किया था वीडियो
ममता बनर्जी ने हॉस्पिटल से अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि व्हीलचेयर पर आकर चुनाव प्रचार करेंगी। इस बीच पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि ममता पर कोई हमला नहीं हुआ था। इस मामले की अभी जांच चल रही है। पुलिस ने जांच की फाइल अभी सम्मिट नहीं की है।

ममत ने वीडियो में क्या कहा था? 

  • वीडियो संदेश में ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं। हाथ-पैर में काफी दर्द है। वे कुछ दिनों बाद अस्पताल से बाहर आएंगी और व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार करेंगी।
  • वीडियो में ममता बनर्जी ने बताया कि उन्हें सिर में भी काफी दर्द है। ममता ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वे शांति बनाए रखें। वे जल्द अस्पताल से बाहर आएंगी। उन्हें पैर में भले दिक्कत हो, लेकिन वे मैनेज करेंगी।
  • कोलकाता के SSKM अस्पताल ने जारी बुलेटिन में बताया कि ममता बनर्जी के बाएं टखने में चोट है। इसके बाद उनका MRI स्कैन कराया गया है। हालांकि ममता बनर्जी की हालत स्थिर है। उनकी तबीयत पर 6 डॉक्टरों की टीम नजर बनाए हुए है।