सार
पश्चिम बंगाल के चुनाव के दौरान सितलकुची में हुई हिंसा के मामले एक नया खुलासा हुआ है। हिंसा के बाद एक ऑडियो टेप लीक हुआ है। इस टेप में बातचीत से यह पता चलता है कि ममता बनर्जी चुनाव को प्रभावित करने के लिए सितलकुची में मारे गए युवकों के शव का जुलूस निकालना चाहती थीं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनाव के दौरान सितलकुची में हुई हिंसा के मामले एक नया खुलासा हुआ है। हिंसा के बाद एक ऑडियो टेप लीक हुआ है। इस टेप में बातचीत से यह पता चलता है कि ममता बनर्जी चुनाव को प्रभावित करने के लिए सितलकुची में मारे गए युवकों के शव का जुलूस निकालना चाहती थीं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऑडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए टीएमसी की निंदा की है।
लीक हुए ऑडियो में ममता बनर्जी और टीएमसी प्रत्याशी के बीच बातचीत
ऑडियो में ममता बनर्जी और कूच बिहार के टीएमसी जिला प्रमुख पार्थाे प्रतिम राॅय के बीच बातचीत हो रही है। ऑडियो की बातचीत के अनुसार ममता बनर्जी सितलकुची की हिंसा में मार गए लोगों के शवों के साथ जुलूस निकालना चाहती थीं। इसके लिए एसपी और आईसी को भी कुछ निर्देश देने की बात है। यही नहीं टीएमसी उम्मीदवार से लोगों में भ्रामक सूचना फैलाने की बात भी कही जा रही है।
भाजपा ने जारी किया लीक ऑडियो
भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने ऑडियो को ट्वीट कर टीएमसी पर आरोप लगाया है कि मौतों पर राजनीति टीएमसी के दिवालियापन को साबित कर रहा है। टीएमसी व उनके बड़े नेता विकास के नाम पर वोट मांगने की बजाय मौतों पर राजनीति कर रहे हैं।
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की निंदा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई भाजपा नेताओं ने लीक ऑडियो टेप को ट्वीट कर टीएमसी नेता व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा है कि टीएमसी और उसकी नेता का यह कृत्य बेहद शर्मनाक है।
CISF की गोली से चार मारे गए थे कूचबिहार के सितलकुची में
सितलकुची में 4th phase के मतदान के दौरान CISF की फायरिंग में चार लोग मारे गए। कूचबिहार एसपी के अनुसार मतदान के दौरान बूथ पर एक वोटर की तबीयत बिगड़ गई। यह अफवाह फैलाई गई कि उसे सीआईएसएफ ने पीटा है। इसके बाद वहां 300-350 लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। एसपी के अनुसार इन लोगों ने जवानों पर हमला बोल दिया। उनके पास देसी हथियार थे। भीड़ ने जवानों के साथ मारपीट की तथा जवानों से राइफल छीनने की कोशिश की गई। एसपी कूचबिहार ने बताया कि सीआईएसएफ के जवानों ने स्थिति को काबू में करने के लिए फायरिंग की जिसमें 4 लोग मारे गए।