सार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलाें के बीच सेफ्टी के इंतजामों के साथ पश्चिम बंगाल में 7वें फेज के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस फेज में 34 सीटों हैं। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिष्ठावाली सीट भवानीपुर भी है। हालांकि इस बार वे यहां से चुनाव नहीं लड़ रहीं। इस फेज में 268 उम्मीदवार मैदान में खड़े हुए हैं। इसमें 37 महिलाएं भी हैं। बता दें कि बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,889 केस आए हैं। इसी दौरान 57 लोगों की मौत भी हुई है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल अब समाप्ति की ओर है। बंगाल को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में वोटिंग हो चुकी है। बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 7वें फेज में में 34 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिष्ठावाली सीट भवानीपुर भी है। हालांकि इस बार वे यहां से चुनाव नहीं लड़ रहीं। इस फेज में 268 उम्मीदवार मैदान में खड़े हुए हैं। इसमें 37 महिलाएं भी हैं। यह चुनाव कोरोना संक्रमण के बीच हो रहा है। इसलिए सेफ्टी के पूरे इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,889 केस आए हैं। इसी दौरान 57 लोगों की मौत भी हुई है।

UPDATE

  • शाम साढ़े पांच बजे तक 75.06 प्रतिशत वोटिंग हुई।
  • बीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत किरनाहर गांव के काफूरपुर में एक टॉयलेट में बम विस्फोट से दहशत फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल वहां पहुंचा और जांच शुरू की।
  • दोपहर 3ः30 बजे तक 67.27% वोटिंग हुई।
  • दोपहर 1.30 बजे तक 55.12% वोटिंग हुई।
  • दुर्गापुर पूर्व विधानसभा सीट के मलानदिघई के बूथ संख्या 276 के पास तृणमूल कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ का आरोप। टीएमसी नेताओं ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के लिए भोजन का इंतजाम कर रहे थे, तभी सेंट्रल फोर्स के जवानों ने उन्हें पीटा। वहीं रानीनगर में बीजेपी कैंडिडेट पर हमले की खबर है।
  • सुबह 11:36 बजे तक 37.72% मतदान हुआ।
  • सुबह 9:32 बजे तक 17.47% मतदान हुआ।
  • भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं। नंदीग्राम के चुनावों के पहले उनके बयान कुछ और होते थे। नंदीग्राम के बाद के बयान निराशा वाले बयान हैं क्योंकि उनको पता लग गया है कि नंदीग्राम में वे हार चुकी हैं। उनको पता लग गया कि जनता ने उनका असली चेहरा पहचान लिया है। 
  • तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता के भवानीपुर में वोट डाला। उन्होंने कहा कि फिर से बहुमत के साथ ममता बनर्जी की सरकार बनेगी।

यह भी जानें

  • मालदा (भाग एक), कोलकाता दक्षिण, मुर्शिदाबाद (भाग एक), पश्चिम वर्द्धमान (भाग एक) और दक्षिण दिनाजपुर जिलों की इन सीटों के लिए कुल 86,78,221 मतदाता हैं। इनमें 44,44,634 पुरुष, 42,33,358 महिलाएं और 229 थर्ड जेंडर हैं।
  • मुर्शिदाबाद और पश्चिम वर्द्धमान जिलों की 9-9, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों की 6-6 तथा कोलकाता दक्षिण की 4 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग के लिए 12,068 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सीटों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ भवानीपुर की सीट भी शामिल है। ममता बेशक इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन भवानीपुर से उन्होंने अपने करीबी सोवनदेब चट्टोपाध्याय को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला भाजपा के रुद्रनील घोष से है, जो एक अभिनेता भी हैं। समसेरगंज और जंगीपुर में दो उम्मीदवारों के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। यहां अब 16 मई को चुनाव होगा।
  • बंगाल में पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट, तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों और 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों, 17 अप्रैल के पांचवें चरण में 45 सीटों और 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों के बाद सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई को आएगा। बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ममता बनर्जी यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज हैं। इससे पहले 34 साल तक वामपंथियों ने सरकार चलाई। 

pic.twitter.com/Dvyqi09Xd2

pic.twitter.com/EWm5v9k0oa