सार

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव का युद्ध आधा निकलने को है। यहां यहां चौथे चरण की 44 सीटों के लिए 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। 5 जिलों की इन सीटों पर महिला वोटरों की संख्या काफी अधिक है। इन सीटों पर एजुकेशन मिनिस्टर पार्थ चटर्जी, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, खेल मंत्री अरुप बिस्वास, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, पायल सरकार, लॉकेट चटर्जी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. यहां चौथे चरण की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। इनमें 5 जिले शामिल हैं। हावड़ा जिले में 9 सीटें, दक्षिण 24 परगना जिले में 11 सीटें, हुगली जिले में 10 सीटें, अलीपुरद्वार में 5 सीटें और कूची बिहार जिले में 9 सीटें शामिल हैं। इस चरण में 1 करोड़ 15 लाख 81 हजार 22 वोटर विभिन्न पार्टियों के 373 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन वोटरों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या अधिक है। यानी इस चरण में 58 लाख 82 हजार 514 पुरुष मतदाता, जबकि 56 लाख 98 हजार 218 महिला मतदाता हैं। इसमें 290 थर्ड जेंडर भी हैं।

जानें कुछ खास बातें
चौथे चरण में कूचबिहार जिले की कई सीटें बेहद संवेदनशील हैं। इसलि ए यहां सुरक्षाबल की सबसे अधिक 187 कंपनियां तैनात की गई हैं। चौथे चरण में कुल 798 कंपनियां तैनात हैं।

ये हैं प्रमुख उम्मीदवार
चौथे चरण में कई चर्चित शख्सियतें चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भाजपा के टिकट से टॉलीगंज, बंगाल रणजी के पूर्व कैप्टन मनोज तिवारी टीएमसी के टिकट पर शिबपुर, बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी बेहला पश्चिम, खेल मंत्री अरुप बिस्वास टॉलीगंज, पायल सरकार भाजपा के टिकट से बेहला पूर्व, बंगाल के मंत्री शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना तृणमूल कांग्रेस से बेहला पूर्व, पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी भाजपा के टिकट पर दोमजुर और भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी हुगली के चिन्सुराह से चुनाव लड़ रही हैं।

बंगाल में चुनाव
बता दें कि यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद 4 चरण और बचेंगे। पश्चिम बंगाल में पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

इधर, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 28 मार्च और 7 अप्रैल को केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ दिए उनके बयान को लेकर उन्हें नोटिस भेजा और 10 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है।