सार
पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आ गए। मुख्य मुकाबला पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में है। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पहले न्यूज एजेंसी के हवाले से यह खबर आई कि ममता इस सीट पर कभी अपने भरोसेमंद रहे शुभेंदु अधिकारी से महज 1200 वोटों से जीत गईं। हालांकि, बाद में ममता इस सीट से अपना चुनाव हार गईं। वहीं कोयम्बटूर दक्षिण से एक्टर कमल हासन अपना चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा की वनाथी श्रीनिवासन ने हराया।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आ गए। मुख्य मुकाबला पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में है। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पहले न्यूज एजेंसी के हवाले से यह खबर आई कि ममता इस सीट पर कभी अपने भरोसेमंद रहे शुभेंदु अधिकारी से महज 1200 वोटों से जीत गईं। हालांकि, बाद में ममता इस सीट से अपना चुनाव हार गईं। वहीं कोयम्बटूर दक्षिण से एक्टर कमल हासन अपना चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा की वनाथी श्रीनिवासन ने हराया। कुल मिलाकर 5 राज्यों की जिन 25 वीआईपी सीटों पर सबकी नजरें टिकी रहीं, जानते हैं उनके बारे में।
ममता बनर्जी - हारीं
टीएमसी, नंदीग्राम
सुवेंदु अधिकारी -जीते
भाजपा, नंदीग्राम
मनोज तिवारी - जीते
टीएमसी, शिबपुर
इंद्रनील सेन - जीत
टीएमसी, चंदननगर
बाबुल सुप्रियो- हारे
भाजपा, टॉलीगंज
लोकेट चटर्जी- हारीं
भाजपा, चुनचुरा
पायल सरकार- हारीं
भाजपा, पूरबा
यश दास गुप्ता- हारे
भाजपा, चंडी तल्ला
सर्बानंद सोनोवाल - जीते
भाजपा, मंजुली
हेमंत बिस्वा शर्मा - जीते
भाजपा, जालुकबरी
रिपुन बोरा - हारे
कांग्रेस, गोहपुर सीट
पिनराई विजयन - जीते
सीपीआई-एम, धर्मधाम
ई श्रीधरन - हारे
भाजपा, पलक्कड
के सुरेंद्रन - हार
भाजपा, मंजेश्वर
ओमान चांडी - जीते
कांग्रेस, पुथुपल्ली
रमेश चेन्निथला - जीते
कांग्रेस, हरिपद
ई पलानीस्वामी -जीते
AIADMK, इडाप्पडी
ओ पनीरसेल्वम - जीते
AIADMK, बोदिनायाकनूर
एमके स्टालिन - जीते
DMK, कोलाथुर
कमल हासन - हारे
एमएनएम, कोयम्बटूर दक्षिण
खुशबू सुंदर - हारीं
भाजपा, थाउजेंड लाइट्स
खुशबू सुंदर इसी साल भाजपा में शामिल हुई हैं। वे 2010 में डीएमके में शामिल हुई थीं। हालांकि, 2014 में वे कांग्रेस में पहुंच गई थीं। उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2019 में टिकट नहीं मिलने से नाराज खुशबू ने कांग्रेस से दूरी बना ली थी। इस बार भाजपा के टिकट पर वे थाउजेंड लाइट्स से चुनाव लड़ रही हैं।
उदयनिधि स्टालिन - जीते
DMK, चेपॉक
टीटीवी दिनाकरन - हारे
एएमएमके, कोविलपट्टी
एल मुरुगन - हारे
भाजपा, धर्मापुरम
एन रंगासामी - जीते
AINRC, थातांचवडी