सार

पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आ गए। मुख्य मुकाबला पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में है। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पहले न्यूज एजेंसी के हवाले से यह खबर आई कि ममता इस सीट पर कभी अपने भरोसेमंद रहे शुभेंदु अधिकारी से महज 1200 वोटों से जीत गईं। हालांकि, बाद में ममता इस सीट से अपना चुनाव हार गईं। वहीं कोयम्बटूर दक्षिण से एक्टर कमल हासन अपना चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा की वनाथी श्रीनिवासन ने हराया। 

 नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आ गए। मुख्य मुकाबला पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में है। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पहले न्यूज एजेंसी के हवाले से यह खबर आई कि ममता इस सीट पर कभी अपने भरोसेमंद रहे शुभेंदु अधिकारी से महज 1200 वोटों से जीत गईं। हालांकि, बाद में ममता इस सीट से अपना चुनाव हार गईं। वहीं कोयम्बटूर दक्षिण से एक्टर कमल हासन अपना चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा की वनाथी श्रीनिवासन ने हराया। कुल मिलाकर 5 राज्यों की जिन 25 वीआईपी सीटों पर सबकी नजरें टिकी रहीं, जानते हैं उनके बारे में। 

Click and drag to move

ममता बनर्जी - हारीं
टीएमसी, नंदीग्राम

 

Click and drag to move

सुवेंदु अधिकारी -जीते
भाजपा, नंदीग्राम

 

Click and drag to move

मनोज तिवारी - जीते
टीएमसी, शिबपुर

 

Click and drag to move

इंद्रनील सेन - जीत
टीएमसी, चंदननगर

Click and drag to move

बाबुल सुप्रियो- हारे
भाजपा, टॉलीगंज

लोकेट चटर्जी- हारीं

भाजपा, चुनचुरा  

पायल सरकार- हारीं
भाजपा, पूरबा

Click and drag to move

यश दास गुप्ता- हारे
भाजपा, चंडी तल्ला

 

Click and drag to move

सर्बानंद सोनोवाल - जीते
भाजपा, मंजुली

 

Click and drag to move

हेमंत बिस्वा शर्मा - जीते
भाजपा, जालुकबरी

 

Click and drag to move

रिपुन बोरा - हारे
कांग्रेस, गोहपुर सीट

 

Click and drag to move

पिनराई विजयन - जीते
सीपीआई-एम, धर्मधाम

 

Click and drag to move

ई श्रीधरन - हारे
भाजपा, पलक्कड

 

Click and drag to move

के सुरेंद्रन - हार
भाजपा, मंजेश्वर

 

Click and drag to move 
ओमान चांडी - जीते
कांग्रेस, पुथुपल्ली

 

Click and drag to move

रमेश चेन्निथला - जीते
कांग्रेस, हरिपद

 

Click and drag to move
 
ई पलानीस्वामी -जीते
AIADMK, इडाप्पडी

 

Click and drag to move

ओ पनीरसेल्वम - जीते
AIADMK, बोदिनायाकनूर  

 

Click and drag to move 
एमके स्टालिन - जीते
DMK, कोलाथुर

 

Click and drag to move 
कमल हासन - हारे
एमएनएम, कोयम्बटूर दक्षिण

 

Click and drag to move 
खुशबू सुंदर - हारीं
भाजपा, थाउजेंड लाइट्स

खुशबू सुंदर इसी साल भाजपा में शामिल हुई हैं। वे 2010 में डीएमके में शामिल हुई थीं। हालांकि, 2014 में वे कांग्रेस में पहुंच गई थीं। उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2019 में टिकट नहीं मिलने से नाराज खुशबू ने कांग्रेस से दूरी बना ली थी। इस बार भाजपा के टिकट पर वे थाउजेंड लाइट्स से चुनाव लड़ रही हैं।

Click and drag to move

उदयनिधि स्टालिन - जीते
DMK, चेपॉक

टीटीवी दिनाकरन - हारे
एएमएमके, कोविलपट्टी

 

Click and drag to move
 
एल मुरुगन - हारे
भाजपा, धर्मापुरम

 

Click and drag to move
 
एन रंगासामी - जीते
AINRC, थातांचवडी