पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जबर्दस्त घमासान मचा हुआ है। इस सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हफ्तेभर बाद दूसरी बार यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में रैली को संबोधित किया। रैली में टीएमसी के सांसद और ममता बनर्जी के करीबी नेता शिशिर अधिकारी शामिल हुए।

कोलकाता. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक घमासान पश्चिम बंगाल में देखा जा रहा है। इस सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हफ्तेभर बाद दूसरी बार यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर प्रहार किए। अमित शाह की इस रैली में टीएमसी के सांसद और ममता बनर्जी के करीबी नेता शिशिर अधिकारी शामिल हुए। वे शुभेंदु अधिकारी के पिता हैं, जो नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में बोले मोदी

  • दीदी ने मां, माटी, मानुष ’का नारा दिया, लेकिन क्या बदलाव आया? क्या वह आपको घुसपैठियों से मुक्ति दिला सकता है? हम पांच साल में बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त करेंगे।
  • हमने तय किया है कि हम यहां ऐसी सरकार लाएंगे, जिसके रहते बंगाल के युवा को बंगाल के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ये जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है, उसको भी रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी।
  • हमारे 130 कार्यकर्ता मारे गए। टीएमसी के गुंडों को यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्हें बख्शा जाएगा। जब हमारी सरकार 2 मई को पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी, तो हम कार्रवाई करेंगे।
  • आप लोगों ने 37 साल कम्युनिस्टों की सरकार चुनी। फिर आपने दीदी की सरकार चुकी। इससे भला नहीं हुआ। दीदी ने कहा परिवर्तन करेंगे, परिवर्तन हुआ क्या? पहले भी घुसपैठ हो रही थी आज भी हो रही है। आप लोग बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त करना चाहते हैं या नहीं? क्या ममता दीदी बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कर पाएंगी? आप मोदी जी की सरकार चुनिए, हम आपको 5 साल में घुसपैठियों से मुक्त बंगाल देंगे। ममता दीदी भतीजे से पश्चिम बंगाल का सीएम बनाना चाहती हैं और मोदी बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं।
  • यहां के सरकारी कार्मचारियों को 7वां वेतन आयोग नहीं मिलता है। हमने तय किया है कि सरकार बनते ही 7वां वेतन आयोग का फायदा दिलाएंगे।
    पश्चिम बंगाल की जनता ने अब ममता सरकार को सत्‍ता से बाहर करने का मन बना लिया है और 2 मई को ये सरकार सत्‍ता से बाहर जाएगी। हम किसानों को हर साल 10,000 रुपये देंगे और 18000 रुपया जो ममता ने नहीं दिया है, वो भी देंगे।
  • मछुआरों को भी हर साल 6 हजार रुपये की सहायता बीजेपी करेगी। आयुष्मान योजना जो 5 लाख रुपये तक का खर्चा देती है, वो आपको मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए? ममता दीदी आपको 5 लाख का फायदा नहीं देती है, बीजेपी आपको उसका पूरा फायदा देगी।
  • बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद महिर्षि समाज को ओबीसी में शामिल किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल में चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Scroll to load tweet…