पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद 4 चरण और बचेंगे। इनके प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तीन रोड शो करने पहुंचे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। नड्डा यहां लगातार सक्रिय हैं। 

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. देश में चुनावी समर अब सिर्फ पश्चिम बंगाल तक सिमटकर रह गया है। यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद 4 चरण और बचेंगे। इनके प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तीन रोड शो करने पहुंचे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। नड्डा यहां लगातार सक्रिय हैं। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 34 साल से काबिज वामपंथियों को हराकर सत्ता हासिल की थी। वे पिछले 10 साल से यहां सरकार चला रही हैं। 

नड्डा ने कहा
राजारहाट गोपालपुर विधानसभा में मिले अपार स्नेह से मन अभिभूत है। दीदी की घबराहट, बौखलाहट और बेतुके बयान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। 2 मई को बंगाल से TMC का जाना और कमल का खिलना तय है। मैं बंगाल में जहां भी जा रहा हूँ वहां मौजूद जनता का ये उत्साह भाजपा के 200 से अधिक सीटें जीतने के मेरे विश्वास को और मजबूती देता है।

यह भी जानें
बता दें कि यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद 4 चरण और बचेंगे। पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। 

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…