सार

पांच राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में होने जा रहा विधानसभा चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करने वाला है। गुरुवार को मोदी ने पुरुलिया में जनसभा में ममता बनर्जी सरकार की कमियां गिनाईं, तो ग्रेबटा में ममता ने भाजपा पर प्रहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में होने जा रहा विधानसभा चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करने वाला है। गुरुवार को मोदी ने पुरुलिया में जनसभा में ममता बनर्जी सरकार की कमियां गिनाईं, तो ग्रेबटा और पश्चिमी मेदिनीपुर(मेदनापुर) में ममता ने भाजपा पर प्रहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

ग्रेबटा में बोलीं ममता 

  • 20 साल पुराने दर्द को बताते हुए कहा कि मैं अब जिंदा लाश बनकर रह गई हूं। बंगाल से बीजेपी को बाहर करना होगा, इसके लिए टीएमसी को मजबूत करिए।
  • बंगाल में बीजेपी को ऐसी हार मिलेगी कि लोग देखेंगे। बीजेपी भले ही सभी नेताओं को लेकर यहां आ जाए, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिलेगी। ऐसा खेला होगा कि बीजेपी ग्राउंड से बाहर हो जाएगी।
  • मैं एक बाघ की तरह हूं और मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगी। मैं केवल जनता के सामने अपना सिर झुकाती हूं। लेकिन भाजपा जैसी पार्टी महिलाओं, दलितों पर अत्याचार करती है।
  • पश्चिमी मेदिनीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार बनने के बाद तुरंत घोषणापत्र को लागू किया जाएगा। किसानों को दस हजार रूपये महीने दिऐ जाएंगे।
  • बीजेपी चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने और वोट हासिल करने पैसा लेकर हेलिकाप्टर से पहुंचती है। तृणमूल कांग्रेस ने चक्रवात के समय प्रभावितों की हजारों करोड़ रुपए से मदद की। तब बीजेपी कहां थी? संकट के समय वे लोग हमेशा गायब रहते हैं। बंगाल में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NPR) लागू नहीं होने देंगे। गणना करने वाले घर में सदस्य नहीं मिलने पर उनके नाम हटा देगी। भाजा दंगाइयों की पार्टी है। हम हिंसा नहीं चाहते। हम बंगाल में प्रतिशोध नहीं चाहते।
  • खड़गपुर में कहा-चुनाव के दौरान अगर बीजेपी पैसा बांटती है, तो पैसे के पीछे नहीं भागिए। याद रहे ये पब्लिक मनी है। परिवर्तन हमारा नारा है, आप(भाजपा) हमारा नारा कॉपी क्यों करते हैं? बंगाल जीतने के बाद हम दिल्ली जाकर बीजेपी का हिला देंगे।
     

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

बंगाल में फिर हिंसा
नंदीग्राम में भाजपा की रैली में हिंसा की खबर है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंच पर मौजूद थे। हमले में एक कार्यकर्ता घायल हो हुआ है। प्रधान ने टीएमसी समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने नंदीग्राम में अद्धसैनिक बल की तैनाती की मांग उठाई।