सार

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। लेकिन मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। तृणमूल कांग्रेस जहां तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा उसे सत्ता से उखाड़ने पूरी कोशिश कर रही है। यहां पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी। इसके लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। ममता बनर्जी ने यहां चार रैलियां कीं।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों-तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण 27 मार्च को पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां चार रैलियां कीं। पहली रैली दक्षिण 24 परगना के पत्थरप्रतिमा में, दूसरी रैली दक्षिण 24 परगना के सागर द्वीप में, तीसरी रैली पश्चिम मिदनापुर के दांतन में और चौथी रैली पश्चिम मिदनापुर में ही मिदनापुर टाउन में थी। इस बीच हेमंत सोरेन के बाद अब शरद पवार भी ममता बनर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। वे एक अप्रैल को बंगाल आएंगे।

जानिए ममता बनर्जी ने क्या कहा

  • 24 परगरना में बोलीं ममता- पीएम मोदी पहले बताएं कि पीएम केयर फंड का पैसा कहां है? ममता ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या मैं चोर हूं, क्या मैंने पैसा खाया है? 
  • बंगाल में बीजेपी के 175 सीट लाने के कुछ मीडिया के दावे पर ममता ने कहा-मैं कह रही हूं पहले 75 लाओ, फिर बात करना।
  • ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि फिर से उनकी सरकार बनने पर सुंदरबन को नया जिला बनाया जाएगा। हम बीजेपी की तरह दंगाबाज पार्टी नहीं हैं। हम विकास में विश्वास करते हैं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अम्फान के वक्त केंद्र ने कोई मदद नहीं की और न ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने।
    ममता बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने तूफान के वक्त 19 लाख लोगों की जान बचाई। पीएम मोदी ने सिर्फ पैसा देने का वादा किया, लेकिन नहीं दिया।
  • टीएमसी की सरकार बनाइए, सभी लोगों को घर पर ही राशन पहुंचेगा।
  • ममता बनर्जी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने बरमूडा पहनने की सलाह दी थी। घोष ने कहा था कि ममता बनर्जी को अपने पैर की चोट दिखाने बरमुडा पहनकर प्रचार करना चाहिए। इस पर ममता ने कहा कि बीजेपी नेता बोलते हैं कि महिलाओं को सलवार-साड़ी नहीं पहननी चाहिए, बल्कि हाफ पैंट पहनकर वोट मांगना चाहिए। किसे क्या पहनना है, यह उसकी इच्छा पर निर्भर करता है।
    ममता बनर्जी ने अमित शाह पर आरोप लगाया कि वे मीडिया को धमका रहे हैं। टीमएसी को सर्वे में कम सीटें दिखाने का दबाव बनाया जा रहा है।
    ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यकों को दोस्त संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और एक नई पार्टी ने भाजपा से डील की है। भाजपा ने वोटों का बंटवारा कराने एक नये दल को पैसा दिया है। इसलिए कांग्रेस और सीपीएम जैसी पार्टियों को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें।
  • रैली के वक्त ममता बनर्जी ने फिर से चंडी पाठ करके हिंदू वोटरों को रिझाने की कोशिश की। उधर, ममता बनर्जी के चंडीपाठ करने पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताया। मीडिया से उन्होंने कहा कि इसी राजनीति के कारण बंगाल में विकास नहीं हुआ। 
  • केवल तृणमूल कांग्रेस राज्य में संशोधित नागरिकता कानून और एनपीआर को लागू होने से रोक सकती है और विभिन्न समुदायों के बीच मित्रता सुनिश्चित कर सकती है।

 

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।