सार

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां दो जनसभाएं और एक रोड शो करने पहुंचे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की 30 सीटों के लिए 1 अप्रैल को वोटिंग होगी। यहां प्रचार थम चुका है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का घमासान जोरों पर है। बंगाल में 8 चरणों में इलेक्शन हो रहे हैं। पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। तीसरे चरण के प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में डटे रहे। वे यहां दो जनसभाएं और एक रोड शो करने आए थे।

नड्डा ने कहा

  • हुगली में कहा- बंगाल में घरेलू हिंसा में 35% की वृद्धि हुई है। पार्क स्ट्रीट मामले के बाद किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। कामदुनी में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई। जलपाईगुड़ी में 2 आदिवासी लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिलाओं के अपहरण, महिलाओं पर एसिड हमले, हत्या के प्रयास और अनसुलझे मामलों में बंगाल नंबर 1 है।  मां, माटी, मानुष कहने वाले लोगों ने बंगाल की बहनों की क्या चिंता की?
  • जब PM मोदी ने COVID के दौरान बंगाल के गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए अनाज भेजा था, तो TMC के गुंडों ने क्या किया? ये चोर आज खाद्यान्न वितरण के वादे कर रहे हैं! ममता दी का कहना है कि वह चुनाव प्रचार के दौरान गरीबों को खाद्यान्न वितरित करेंगी। 10,000 श्रमिकों को बेरोजगार छोड़ दिया गया था। ममता दीदी कहती थीं कि वह डनलप इंडस्ट्री खोलेगी, लेकिन 10 सालों में इसमें कोई बदलाव नहीं आया है! उसने बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात किया है।
  • ममता दीदी नंदीग्राम हार रही हैं! यह चुनाव बताता है कि सुवेंदु ने ममता दीदी से चुनौती स्वीकार कर ली है और नंदीग्राम के लोग स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि बंगाल में टीएमसी सत्ता से बाहर हो रही है। सीएम ने नंदीग्राम में पूर्व मंत्री से लड़ने के लिए अपनी सीट छोड़ दी है। फिर बड़ा नेता कौन?
  • मैं परिवर्तन की हवाओं को महसूस कर सकता हूं। पहले चरण में 79% लोगों ने मतदान किया है और यह दर्शाता है कि बंगाल के लोगों ने बदलाव लाने का फैसला किया है।
  • बंगाल महिलाओं के अपहरण, उनपर एसिड अटैक के मामले में नम्बर एक पर है। Attempt to murder में बंगाल सबसे आगे है, महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामलों में सबसे आगे है। लेकिन किसी मामले में कोई गिरफ्तार नहीं होता।
  • मैंने देखा कि टीएमसी कार्यकर्ता इस वर्ष सरस्वती पूजा बहुत उत्साह से मना रहे हैं। आप पिछले 4 साल में कहां थे? अब ममता जी 'चंडी पाठ' कर रही हैं। आपने इसे पहले क्यों नहीं किया? वह अब ऐसा कर रही हैं, क्योंकि लोगों ने उनकी विदाई का फैसला किया है
    जब पीएम मोदी अयोध्या में राममंदिर की आधारशिला रख रहे थे, तब बंगाल में कर्फ्यू लगाया गया था, क्या हमें इसे जारी रखने देना चाहिए? अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनना चाहिए या नहीं? हमें चुनावों में टीएमसी को करारा जवाब देना चाहिए। 
  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ बंगाल के लोगों को नहीं मिलता। अब आप भाजपा की सरकार बनाएंगे, उसके बाद पहली ही कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना बंगाल में लागू होगी, जिसका लाभ यहां के 4.67 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
  • ममता जी ने कहा था कि बाटला हाउस फेक एनकाउंटर है और अगर ये फेक एनकाउंटर नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी, अब कोर्ट ने कहा कि आरिज खान आतंकवादी है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। ममता जी अब आप राजनीति छोड़ेंगी क्या? 
  • ममता बनर्जी सत्ता में मां, माटी और मानुष के लिए आई थीं। मां की चिंता नहीं हुई। जहां तक माटी का सवाल है, उन्होंने बंगाल को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां तक मानुष का सवाल है, यहां मानुष की जान की कोई कीमत नहीं है।
  • तोलाबाजी, तुष्टीकरण, तानाशाही यही ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल में 10 साल का राज है। ये तोलाबाजी, तुष्टीकरण, कटमनी इन सबको नमस्कार और तिरस्कार करने का अब मौका है।

 

 जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जा चुके हैं। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।