सार
पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव इस बार देश की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। चुनाव में विपक्षी दलों की अपेक्षा भाजपा लगातार आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार कर रही है। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को अमित शाह यहां चार चुनावी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में धुआंधार प्रचार करने पहुंच गए हैं। पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव इस बार देश की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। चुनाव में विपक्षी दलों की अपेक्षा भाजपा लगातार आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार कर रही है। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को अमित शाह यहां चार चुनावी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
अमित शाह ने कहा-
- वो जो भ्रष्ट हैं, जिन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को मार डाला, उन्हें 2 मई के बाद जेल में डाल दिया जाएगा। चाहे वह कोयला माफिया हों, रेत माफिया हों, पानी के टैंकर माफिया हों या गोहत्या करने वाले लोग हों। हम उनकी जांच के लिए एक SIT का गठन करेंगे।
- उत्तर बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा हुई है, आप एक बार नरेन्द्र मोदी जी को मौका दो, उत्तर बंगाल से इस राजनीतिक हिंसा को भाजपा हमेशा के लिए समाप्त कर देगी।
- उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी समस्या घुसपैठ है, इलेक्शन के बाद BSF के साथ बैठकर इसे 100 प्रतिशत रोक देंगे।
- दीदी ने उ.बंगाल में हमेशा अन्याय किया है इसलिए दीदी आपसे डरती है। कल नंदीग्राम में तय हो गया कि वो वहां से हार रही हैं। बाद में उनके सलाहकार ने उनसे पूछा कि आप कहां लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि उ.बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो,उ. बंगाल वाले मुझे नहीं जीताएंगे।
- यदि हम सरकार बनाते हैं, तो आपका विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। हम आपके विकास के लिए उत्तर बंगाल विकास बोर्ड को 2000 करोड़ रुपये देंगे। नारायणी सेना को श्रद्धांजलि देने के लिए राजबंशी युवाओं की एक बटालियन भी होगी।
- दीदी 3T मॉडल पर सरकार चला रही हैं: तनाशाही, तोलाबाज़ी और तुष्टिकरन, लेकिन मोदी जी इसे 3V मॉडल पर चलाते हैं: विकास, विश्वास, व्यास।
- दीदी को उत्तर बंगाल की कोई चिंता नहीं है, उन्होंने न कनेक्टिविटी, न सड़क, न स्वास्थ्य पर ध्यान दिया और यहां पर तंबाकू का उत्पादन बहुत अच्छा होता है लेकिन तंबाकू का रेट किसानों को अच्छा मिले इसके लिए भी दीदी ने कुछ नहीं किया।
- दीदी के मन में आप लोगों की चिंता नहीं है बल्कि उनके मन में भतीजे की चिंता है। वो अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। दीदी भतीजा कल्याण में विश्वास करती हैं और मोदी जी उत्तर बंगाल के कल्याण में विश्वास करते हैं।
जानें बंगाल में चुनाव की तारीखें
बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग हो रही है। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।