6 अप्रैल को वोटिंग के बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अब पश्चिम बंगाल तक सिमटकर रह गए हैं। प. बंगाल में तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं। यहां बाकी बचे 5 चरणों के लिए प्रचार चरम पर है। इन्हीं चरण के लिए अब भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पार्टियां आक्रामक शैली में चुनाव प्रचार कर रही हैं। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां 4 चुनावी रोड शो करने पहुंचे। इस दाैरान उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को यहां 4 रोड शो करने पहुंचे। 6 अप्रैल को वोटिंग के बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अब पश्चिम बंगाल तक सिमटकर रह गए हैं। प. बंगाल में तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं। यहां बाकी बचे 5 चरणों के लिए प्रचार चरम पर है। इन्हीं चरण के लिए अब भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पार्टियां आक्रामक शैली में चुनाव प्रचार कर रही हैं। बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग हो रही है। इस बीच डोमजूर में रोड शो के दौरान जब अमित शाह को भूख लगी, तो वे एक रिक्शा चालक और भाजपा समर्थक के घर जा पहुंचे। यहां उन्होंने भोजन किया। उनके साथ भाजपा उम्मीदवार राजीव बनर्जी भी मौजूद थे।

अमित शाह ने कहा

  • बंगाल में दीदी को अपनी जमीन खिसकती दिख रही है। बीजेपी की सरकार पश्चिम बंगाल से खून की राजनीति को खत्म करेगी। बंगाल के सिंगूर की धरती से ममता के राजनीति का समापन होना तय है।
  • मैंने केवल एक ग्राम पंचायत का दौरा किया, लेकिन जिस उत्साह के साथ मैंने देखा, मुझे विश्वास है कि राजीव बनर्जी बहुमत से जीतेंगे।
    2 मई को भाजपा 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी। ममता बनर्जी की हताशा उनके भाषणों और व्यवहार में देखी जा सकती है।

जानें कब चुनाव...
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। 

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…