सार

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इससे कुछ दिनों पहले जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक जमानत याचिका पर बेहतर इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी गई थी।

जरदारी (64) को फर्जी बैंक खातों के मामले के संबंध में जमानत अर्जी खारिज होने के बाद जून में गिरफ्तार किया था। यह मामला बड़े पैमाने पर धन शोधन घोटाले से जुड़ा है जिसकी जांच पहले संघीय जांच एजेंसी ने की थी।

उन्होंने अपने खिलाफ पार्क लेन और धन शोधन मामलों में दो अलग-अलग याचिका डाली है। याचिका में दलील दी गई है कि जरदारी को उनके खिलाफ मुकदमे की सुनवाई खत्म होने तक जमानत दी जानी चाहिए।

जरदारी का अभी पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में इलाज चल रहा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)