सार
Donald Trump on Canada Row: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा की आलोचना करते हुए इसे "सबसे घटिया देशों में से एक" करार दिया। क्या है पूरा मामला?
Donald Trump on Canada Row: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कनाडा को 'सबसे घटिया देशों में से एक' करार दिया। मंगलवार को दिए गए इस बयान में उन्होंने कहा कि कनाडा के साथ सौदा करना बेहद मुश्किल है, क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव लगातार बढ़ रहा है।
दरअसल यह व्यपार युद्ध तब शुरू हुआ जब अमेरिका ने कनाडा पर टैरिफ लगा दिया जिसके जवाब में कनाडा ने भी जवाबी टैरिफ लागू कर दिए। यही नहीं कनाडाई नागरिकों ने अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार भी किया। एक समाचार चैनल से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं हर देश के साथ सीधे या परोक्ष रूप से डील करता हूं। कनाडा सबसे घटिया देशों में से एक है।"
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, "कनाडा को 51वां राज्य इसलिए बनाया गया क्योंकि हम उन्हें सालाना $200 बिलियन की सब्सिडी देते हैं"। ट्रंप ने कनाडा के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे का भी जिक्र किया, जिसे अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने 2024 के लिए 63.3 बिलियन डॉलर बताया था।
यह भी पढ़ें: शेख हसीना का समर्थन करने वाले शिक्षकों पर मुहम्मद यूनुस ने की ये बड़ी कार्रवाई
जस्टिन ट्रूडो को कहा गवर्नर ट्रूडो
ट्रंप ने पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को "गवर्नर ट्रूडो" तक कह डाला। उन्होंने आगे कहा,"हमें उनकी लकड़ी नहीं चाहिए और उनकी ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें उनकी गाड़ियों की तो बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।"
मार्क कार्नी ने कही ये बात
ट्रंप के इस बयान के बीच, बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मार्क कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह ली और ट्रंप के सामने खड़े होने का वादा किया। कार्नी ने कहा, "हम अमेरिका के साथ अपनी व्यापक साझेदारी के बारे में बैठकर बातचीत करेंगे, और तब तक ट्रंप कनाडा की संप्रभुता के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना बंद करेंगे।"