सार

अमेरिकी की टेक कंपनी ऐपल का लॉन्च इवेंट जारी है। कंपनी ने iPhone 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5जी कनेक्टिविटी दी गई है। iPhone 12 में 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ फोन को लॉन्च किया गया है।  वहीं, iPhone 12 मिनी में 5.4 इंच के डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे पतला और हल्का स्मार्ट फोन है।

कैलीफोर्निया. अमेरिकी की टेक कंपनी ऐपल का लॉन्च इवेंट जारी है। कंपनी ने iPhone 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5जी कनेक्टिविटी दी गई है। iPhone 12 में 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ फोन को लॉन्च किया गया है।  वहीं, iPhone 12 मिनी में 5.4 इंच के डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे पतला और हल्का स्मार्ट फोन है। इस सीरीज को लॉन्च करने से पहले इवेंट में ऐपल ने होमपेड मिनी को भी लॉन्च किया। इसकी कीमत कंपनी ने 99 डॉलर रखी है। ऐपल अपना यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे से ऐपल पार्क से वर्चुअली आयोजित कर रही है।

बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत एक बार फिर कंपनी के सीईओ टीम कुक ने की थी। इवेंट की शुरुआत होम पॉड मिनी स्पीकर को लॉन्च करने के साथ हुई। ये एक स्मार्ट स्पीकर है जो आईफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। यानी आप अपने आईफोन को इस स्पीकर की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें टच कंट्रोल दिए हैं। स्पीकर की साउंड क्वालिटी बेहतर रहे इसके लिए इसमें 4 रेंज डायनामिक ड्राइवर्स, 360 साउंड और एपल एस5 चिप दी है। ये स्पीकर इंटेलीजेंट असिस्टेंट फीचर से लैस है। स्पीकर कंपनी के असिस्टेंट सिस्टम सिरी पर काम करता है। यह घर के हर मेंबर की आवाज की पहचान करने में सक्षम है। इस स्पीकर को इस्तेमाल स्मार्ट होम के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी ने इसे व्हाइट और ग्रे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत तकरीबन 7200 रूपए होगी।

आईफोन 12 5G लॉन्च
कंपनी ने आईफोन 12 को लॉन्च कर दिया है। इसमें एल्युमिनिमय फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। इसका डिजाइन आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा स्लिम है। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 460 ppi है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सेरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 2.8 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है.

HDR 3 कैमरा से लैस होगा फोन 
आईफोन 12 दुनियाभर की 15 टेलीकॉम कंपनी के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा, जिसमें टी-मोबाइल, वैरिजॉन, वोडाफोन, एटीएंडटी, बैल, चाइनामोबाइल जैसी कंपनियां शामिल हैं। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंनपी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तर रहेगी। फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है।