पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने माना ब्रह्मोस मिसाइल हमले में Bholari Air Base तबाह। रडार सिस्टम और एयरक्राफ्ट भी नष्ट। क्या है इस दावे की पूरी कहानी?

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने माना है कि ब्रह्मोस मिसाइल हमले में पाक एयरबेस तबाह हो गया। पाक के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने कहा- Bholari Air Base पर हुए हमले में रडार सिस्टम समेत एयरक्राफ्ट तबाह हो गया।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पाकिस्तान के Bholari Air Base पर भारत के हमले में एक 'कीमती' AWACS (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) विमान तबाह हो गया, ऐसा पाकिस्तान के पूर्व वायुसेना प्रमुख ने खुलासा किया है। रिटायर्ड एयर मार्शल मसूद अख्तर ने एक इंटरव्यू में भारत के ब्रह्मोस मिसाइल हमले के बारे में यह जानकारी दी।

मसूद अख्तर ने बताया, “भारत ने पाकिस्तान के Bholari Air Base पर चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं। इनमें से एक सीधे AWACS विमान पर जाकर गिरी, जो वहाँ खड़ा था।”।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ब्रह्मोस मिसाइल हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस के जरिए पाकिस्तान में आधी रात को सूरज उग आया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कैसे मोर्चा संभाला। राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया को भारत की ताकत का अंदाजा हो गया और पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन का भी पर्दाफाश हुआ।

भारत, पाकिस्तान पर नज़र रखे हुए है। अगर आतंकवाद समेत उनके रवैये में बदलाव नहीं आया, तो उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम प्रधानमंत्री ने रखा था। मैक्सर टेक्नोलॉजीज द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों से भी कराची के पास स्थित Bholari Air Base को हुए नुकसान की पुष्टि हुई है।

Scroll to load tweet…