सार
चीन के रियल एस्टेट सेक्टर में काफी मंदी आने के बाद कई बड़ी कंपनियों को अपना कर्जा चुकाने में भी दिक्कतें आ रही हैं। सरकार ने इस क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
बीजिंग। चीन ने रियल एस्टेट सेक्टर (Real estate sector) में डिजिटल यूआन (digital Yuan) को इन्ट्रोड्यूस किया है। बीजिंग ने तीन कन्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए 87 हजार यूएस डॉलर (87000 USD) का पेमेंट डिजिटल यूआन (digital payment Yuan) में किया है। यह पेमेंट चीन के इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक (Industrial and Commercial Bank of China) और चीन कंन्ट्रक्शन बैंक (China Construction bank) के डिजिटल वॉलेट (digital wallet) से किया गया है।
चीन में रियल एस्टेट इंडस्ट्री हो चुका है धड़ाम
चीन ने डिजिटल यूआन को रियल एस्टेट सेक्टर में इन्ट्रोड्यूस इसलिए किया है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में देश में रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी से गिरावट देखी गई है। रियल एस्टेट दिग्गज एवरग्रांड (Evergrande, The real estate giant company) इस सेक्टर में मंदी आने से अपने कर्ज तक चुका पाने में अक्षम साबित हो रहा है।
पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल यूआन लांच
दरअसल, रियल एस्टेट सेक्टर में सुधार और पारदर्शिता लाने की नियत से चीनी सरकार ने डिजिटल यूआन को लांच किया है। माना जा रहा है कि डिजिटल पेमेंट से इस सेक्टर में फंड फ्लो में पारदर्शिता आएगी और सरकार का नियंत्रण भी इस सेक्टर में बढ़ेगा।
चीन में पहले से ही डिजिटल यूआन का हो रहा प्रयोग
चीन ने इस बार एशियन गेम्स जोकि सितंबर में होने वाले हैं, उसमें डिजिटल यूआन को ही पेमेंट मोड बनाने का निर्णय लिया है। बीते ओलंपिक में भी डिजिटल यूआन ही पेमेंट का मोड चीन में रहा है।
चौदह करोड़ यूएसडी के करीब है डिजिटल यूआन ट्रांजेक्शन
एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में साल 2021 में डिजिटल यूआन का ट्रांजेक्शन 13.68 बिलियन यूएस डॉलर रहा जिसका इस्तेमाल 261 मिलियन लोगों ने किया। चीन में डिजिटल पेमेंट को लगातार प्रोत्साहन मिल रहा है। लोग बढ़चढ़कर डिजिटल पेमेंट की ओर रूख कर रहे हैं। डिजिटल पेमेंट से काले धन पर भी लगात लग सकेगा।
यह भी पढ़ें: