सार
भारत सैटेलाइट के जरिए अपने दुश्मनों की हर हरकत पर कड़ी नजर रखता है, चाहे फिर वो चीन हो या पाकिस्तान। हालांकि, चीन ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए अब एक और चाल चली है। इसके तहत चीन अब पाकिस्तान को भारतीय सैटेलाइट का पता लगाने वाले रडार सप्लाई करेगा।
China will sell radar to Pakistan: भारत सैटेलाइट के जरिए अपने दुश्मनों की हर हरकत पर कड़ी नजर रखता है, चाहे फिर वो चीन हो या पाकिस्तान। हालांकि, चीन ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए अब एक और चाल चली है। इसके तहत चीन अब पाकिस्तान को भारतीय सैटेलाइट का पता लगाने वाले रडार सप्लाई करेगा। इस रडार का नाम SLC-18 स्पेस सर्विलांस रडार है। इस रडार के जरिए पाकिस्तान भारतीय सैटेलाइट का अंतरिक्ष में पता लगा सकेगा।
10 मीटर लंबा है SLC-18 रडार :
चीन के SLC-18 स्पेस सर्विलांस रडार को झुहाई (गुआंगडोंग) में
चल रहे अंतर्राष्ट्रीय विमानन और एयरोस्पेस प्रदर्शनी में पहली बार सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया गया। बता दें कि इस रडार की लंबाई 10 मीटर है। ये रडार हर तरह की परिस्थिति में काम कर सकता है। इसने कई लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट का पता लगाया है।
आखिर क्यों पाकिस्तान खरीदना चाहता है ये रडार?
चीन के इस रडार में पाकिस्तान की दिलचस्पी की एक वजह इसकी कम कीमत भी है। बता दें कि इस रडार को चीन की सरकारी कंपनी चाइना इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन (CETC) ने बनाया है। ये कंपनी चीन की सेना के लिए कई तरह की मिसाइलें, रडार और दूसरे तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बनाती है।
पाकिस्तान को भारत के सैटेलाइट पर नजर रखने में करेगा मदद :
चाइना इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन (CETC) के डिप्टी जनरल मैनेजर सुन लेई के मुताबिक, यह रडार चीन के मित्र देशों को अंतरिक्ष में मौजूद टारगेट का पता लगाने में मदद करेगा। सुन लेई के कहने का मतलब ये है कि ये रडार चीन के दोस्त पाकिस्तान को भारत के सैटेलाइट पर नजर रखने में मदद करेगा।
पाकिस्तान के पास भारत के सैटेलाइट्स पर नजर रखने की ताकत नहीं :
सुन लेई ने आगे कहा- भारत के सैटेलाइट पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रख सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान के पास यह ताकत नहीं है। भारत और पाकिस्तान अगर जंग के मैदान में आमने-सामने आते हैं तो भारत दुश्मन की हर एक हरकत पर नजर रख सकेगा। हालांकि, SLC-18 रडार से पाकिस्तान यह देख पाएगा कि भारतीय सैटेलाइट्स कहां हैं।
क्या है SLC-18 रडार की खासियत?
SLC-18 रडार किसी भी सैटेलाइट की ट्रैकिंग करके उसके रास्ते का पता लगा सकता है। इसके बाद सैटेलाइट जमीन पर बैठे अफसरों को सिग्नल के जरिए बता देता है कि किस समय सैटेलाइट उनके ऊपर नहीं होगा। बता दें कि पाकिस्तान को सबसे ज्यादा हथियार सप्लाई करने वाले देशों में चीन सबसे आगे है। चीन ने पाकिस्तान को पनडुब्बी, मिसाइलें और कई लड़ाकू विमान भी दिए हैं। सप्लाई किए हैं। स्वीडिश थिंकटैंक, SIPRI के मुताबिक 2017 से 2021 के बीच पाकिस्तान ने अपने कुल हथियारों का 72% चीन से खरीदा है।
ये भी देखें :