सार

कोरोना संकट की वजह से चीन दुनिया के निशाने पर आ गया है। इसके साथ ही पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों में तनाव बरकरार है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करते हुए कहा कि 'चीन को किसी भी देश के साथ लड़ना नहीं है।'

नई दिल्ली. कोरोना संकट की वजह से चीन दुनिया के निशाने पर आ गया है। इसके साथ ही पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों में तनाव बरकरार है। ऐसे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करते हुए कहा कि चीन की किसी भी देश के साथ कोल्ड वॉर या हॉट वॉर लड़ने को कोई इरादा नहीं है। 

चीनी राष्ट्रपति ने बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कही बात 

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सेशन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि 'चीन का किसी भी देश के साथ हॉट वॉर या कोल्ड वॉर लड़ने का इरादा नहीं है।' जिनपिंग ने आगे कहा कि 'देशों के बीच मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन उनका डायलॉग के जरिए समाधान निकालना चाहिए।'

बता दें, कोरोना महामारी के चलते संयुक्त राष्ट्र महासभा में वैश्विक नेताओं की सालाना बैठक वर्चुअल माध्यम से हो रही है और इस बैठक में पहले से रिकॉर्ड अपने वीडियो भाषण में चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि 'चीन विश्व का सबसे बड़ा विकासशील देश है, जो शांतिपूर्ण, खुले, को-ऑपरेटिव और सामान्य विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम कभी भी प्रभाव के आधिपत्य, विस्तार या क्षेत्र की तलाश नहीं करेंगे। हमारा किसी भी देश के साथ कोल्ड वॉर या हॉट वॉर लड़ने का कोई इरादा नहीं है।'

विवादों को सुलझाने को लेकर बोले शी जिनपिंग

शी जिनपिंग ने आगे कहा कि 'हम बातचीत और डायलॉग के जरिए मतभेदों को कम करते रहेंगे और दूसरों के साथ विवादों को सुलझाते रहेंगे। हम केवल खुद को विकसित करने या जीरो-सम गेम में शामिल होने की कोशिश नहीं करेंगे।' बता दें, संयुक्त राष्ट्र का सत्र सोमवार से शुरू हुआ। हालांकि, 193 सदस्य राष्ट्रों में से प्रत्येक सदस्य देशों की ओर से दिए जाने वाले भाषण की शुरुआत मंगलवार से हुई। कोरोना महामारी की वजह से इस साल दुनिया के नेता पहले से रिकॉर्ड भाषणों के माध्यम से UNGA को संबोधित कर रहे हैं।