सार

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर कोविड की लड़ाई में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया है। जिनपिंग ने संदेश में कहा है कि वह भारत के साथ एंटी-कोविड कोआपरेशन को और मजबूत करेगा। भारत को इस लड़ाई में जितना भी मेडिकल सहयोग चाहिए वह देगा। 

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर कोविड की लड़ाई में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया है। जिनपिंग ने संदेश में कहा है कि वह भारत के साथ एंटी-कोविड कोआपरेशन को और मजबूत करेगा। भारत को इस लड़ाई में जितना भी मेडिकल सहयोग चाहिए वह देगा। 

Read this also:

 

जिनपिंग ने भारत में बढ़े केसों पर संवेदना जताई

 

 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत में अचानक से बढ़े कोरोना केसों पर चिंता जताते हुए इसके शिकार हुए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना जताई। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि हम भारत में बढ़ते कोरोना संकट पर नजर बनाए हुए हैं। हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है। हम सहयोग की सीमा को और बढ़ाने जा रहे हैं। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona