सार

पाकिस्तान के पेशावर में दो अपराधियों ने ईसाई पादरी विलियम सिराज की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, उनका इलाज किया जा रहा है।

पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को हथियारबंद अपराधियों ने ईसाई पादरी विलियम सिराज की गोली मारकर हत्या कर दी। उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। उनकी पहचान पैट्रिक के रूप में हुई है। 

घटना पेशावर (Peshawar) के गुलबहार थाना क्षेत्र में मदीना बाजार के पास घटी। मारे गए विलियम सिराज पेशावर के चमकनी थाना क्षेत्र के एक चर्च के पादरी थे। वह अपने सहयोगी के साथ निजी काम के चलते वैन में सवार होकर यात्रा कर रहे थे। रिंग रोड पर अपराधियों ने उनपर हमला किया। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता ने पादरी सिराज की मौत की पुष्टि की। प्रवक्ता ने कहा कि पैट्रिक नाम का एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल है। उसकी हालत स्थिर है।

अस्पताल प्रशासन ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव पादरी के परिवार को सौंप दिया गया है। घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। इस बीच, हत्या के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है। 

आतंकवाद निरोधक विभाग की टीम कर रही जांच
घटना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) अब्बास अहसान ने कहा कि ईसाई समुदाय पर हमला दुखद है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार घटना में दो हमलावर शामिल थे। एक व्यापक जांच शुरू की गई है। अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाने की यह घटना "आतंकवादी कृत्य" थी। पूर्व में पुलिस ने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर हमला करने वालों की पहचान की थी। इस मामले में भी ऐसा ही किया जाएगा। 

अब्बास अहसान ने कहा कि, "हम अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।" आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) और पेशावर पुलिस के अधिकारियों की एक टीम मामले की जांच के लिए बनाई गई है।


ये भी पढ़ें

बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले के बाद कुवैत ने रोकी इराक की उड़ानें, हमले का एक आरोपी गिरफ्तार

खालिस्तानियों की करतूत: 26 जनवरी को USA में गांधी की प्रतिमा का किया अनादर, भारत ने उठाई सख्त एक्शन की मांग

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ सीक्रेट जगह पर हुए शिफ्ट, जानिए क्या है कारण