सार

जब छात्राओं ने शरीर को छुपाने के लिए लैब जैकेट पहनने की कोशिश की तो उनको ऐसा करने से रोका और उसे भी हटवा दिया।

College Professor asked female students to remove shirt and Bra: अमेरिका के एक कॉलेज में प्रोफेसर को कथित तौर पर छात्राओं ने क्लास में शर्ट और ब्रा उतारने का आरोप लगाया। प्रोफेसर ने क्लास में डिमांस्ट्रेशन के नाम पर 11 छात्राओं का शर्ट और ब्रा उतरवाया और उनके ब्रेस्ट को लेकर अनुचित बातें भी की। यही नहीं, जब छात्राओं ने शरीर को छुपाने के लिए लैब जैकेट पहनने की कोशिश की तो उनको ऐसा करने से रोका और उसे भी हटवा दिया। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने घटना की जांच कर प्रोफेसर पर कार्रवाई की संस्तुति के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज के तकोमा/सिल्वर स्प्रिंग कैंपस में हुई इस घटना के बारे में हुए खुलासे के अनुसार, इस मामले की जांच तीन महीने चली। जांच में सामने आया कि एक प्रोफेसर ने क्लास डिमांस्ट्रेशन के दौरान कथित तौर पर 11 महिला स्टूडेंट्स केा अपनी शर्ट और स्पोर्ट्स ब्रा को उतारने का आदेश दिया। उन्होंने उनके स्तनों के बारे में भी अनुचित कमेंट्स किए। जब कुछ लड़कियों ने शालीनता के लिए लैब जैकेट पहनी तो प्रोफेसर ने जोर देकर कहा कि वे उन्हें हटा दें।

प्रोफेसर को तत्काल छुट्टी पर भेजा, बाद में निकाला

यह घटना ताकोमा/सिल्वर स्प्रिंग कैंपस में हुई। हालांकि, कॉलेज ने प्रोफेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन उसे तत्काल छुट्टी पर भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे निकाल दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में जांच कर प्रोफेसर के नाम का खुलासा करने की बात कही है।

उधर, इस तरह के उत्पीड़न की वजह से तमाम लड़कियां फेल हो गईं। कॉलेज ने उसे फिर से दाखिला लेने में सहायता की और कक्षा में फिर से दाखिला लेने का खर्च वहन किया। इसके अतिरिक्त, कॉलेज ने ट्यूशन प्रतिपूर्ति की पेशकश की या पाठ्यक्रम को दोबारा लेने के लिए उसी कक्षा के कम से कम तीन अन्य छात्रों की लागत को कवर किया।

यह भी पढ़ें:

इंटरनेट पर अपनी 'डर्टी पिक्चर' शेयर करती थी बायोलॉजी टीचर, स्टूडेंट के पिता ने देखा तो उड़ गए होश, फिर…