सार

बांग्लादेश में बंगबंधु की मूर्ति को लेकर चल रहे विवाद में हेफजात-ए-इस्लाम के हजारों समर्थकों ने एक हिंदू गांव पर हमला कर दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीबउर रहमान को कट्टरपंथी इस्लामी संगठन राष्ट्रपिता मानने से इनकार कर रहा है।
 

ढाका, बांग्लादेश. मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीरबउर रहमान के मामले में यहां का कट्टर इस्लामिक संगठन हेफजात-ए-इस्लाम हिंसा पर उतर आया है। बुधवार की सुबह इस संगठन के हजारों समर्थकों ने सुनामगंज के शल्ला अपजिला में एक हिंदू गांव पर हमला कर दिया। इस गांव के एक शख्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। इसमें उसने बंगबंधु की मूर्ति का विरोध कर रहे हेफजात-ए-इस्लाम के संयुक्त महासचिव मावलाना मुफ्ती मामुनुल हक की आलोचना की थी।

जानें पूरा मामला...
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार हेफजात-ए-इस्लाम के अमीर अल्लामा जुनैदा बाबूनगरी, संयुक्त महासचिव मावलाना मुफ्ती मामुनुल हक और अन्य नेताओं ने सोमवार को डेरई अपजिला में एक सम्मेलन किया था। इसमें बंगबंधु की मूर्ति का विरोध किया गया था। बता दें कि बंगबंधु बांग्लादेश के राष्ट्रपति रहे थे।

हेफजात-ए-इस्लाम के समर्थकों ने हिंदू गांव में हिंसा की। घरों को नुकसान पहुंचाया। इससे पहले संगठन ने धार्मिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाकर प्रदर्शन भी किया था। हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझाते हुए फेसबुक पर पोस्ट करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। हबीबपुर यूनियन के अध्यक्ष विवेकानंद मजुमदार बकुल ने कहा कि भीड़ ने हथियारों और लाठियों से हमला किया।