सार
कोरोना वायरस से दुनियाभर में अबतक 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में सभी सरकारी तथा निजी कार्यालय 26 मार्च से चार अप्रैल तक बंद रहेंगे। कैबिनेट सचिव अनवार-उल-इस्लाम ने राजधानी ढाका में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस यानि 26 मार्च से अवकाश शुरू होगा।'
ढाका. बांग्लादेश में कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिये सोमवार को 10 दिन के राष्ट्रव्यापी अवकाश की घोषणा की गई। इसके अलावा सेना को लोगों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन से शुरू होगा अवकाश
कोरोना वायरस से दुनियाभर में अबतक 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में सभी सरकारी तथा निजी कार्यालय 26 मार्च से चार अप्रैल तक बंद रहेंगे। कैबिनेट सचिव अनवार-उल-इस्लाम ने राजधानी ढाका में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस यानि 26 मार्च से अवकाश शुरू होगा।'
बांग्लादेश में अब तक 33 लोग संक्रमित पाए गए हैं
उन्होंने कहा कि सेना को लोगों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है क्योंकि इस कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये ये सबसे कारगर कदम है। बांग्लादेश में कोरोना वायरस के अबतक 33 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)