सार

एक प्रवक्ता ने कहा, “लेकिन नाक के और मुंह के नमूनों में कोविड-19 वायरस की हल्की पुष्टि हुई है।” उन्होंने यह नहीं बताया कि पहली ही बार में जानवर की जांच आखिर क्यों की गई। 

हांगकांग. हांगकांग में एक पालतू कुत्ते में कोरोना वायरस का मामूली संक्रमण पाए जाने के बाद उसे पशु केंद्र में अलग-थलग रखा गया है। कृषि, मत्स्य एवं संरक्षण विभाग ने शुक्रवार को कहा कि यह कुत्ता वायरस से प्रभावित 60 वर्षीय महिला का है और उसमें कोई “संबंधित लक्षण’’ नहीं देखे गए।

एक प्रवक्ता ने कहा, “लेकिन नाक के और मुंह के नमूनों में कोविड-19 वायरस की हल्की पुष्टि हुई है।” उन्होंने यह नहीं बताया कि पहली ही बार में जानवर की जांच आखिर क्यों की गई। उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह का यह पहला मामला है।

इस कुत्ते को बुधवार को उसकी मालकिन में संक्रमण का पता चलने के बाद घर से ले जाया गया और अस्पताल के पृथक वार्ड में रख दिया गया। विभाग ने कहा कि इसकी करीब से जांच की जाएगी और उसमें वायरस है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए और जांच की जाएगी। कुत्ते को तब तक इस केंद्र में रखा जाएगा जब तक कि उसके नमूनों की जांच निगेटिव नहीं आती।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)