सार

अमेरिकन एयरलाइंस में एक डॉग के गंदगी कर देने से फ्लाइट दो घंटे डिले हो गई थी। क्रू मेंबर के कारपेट क्लीन करने के बाद दो घंटे देरी से फ्लाइट रवाना की गई। 

वर्ल्ड न्यूज। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के सिएटल जाने वाली फ्लाइट में में पैसेंजर के डॉगी ने कुछ ऐसा कर दिया कि पूरी फ्लाइट ही डीरेल हो गई। फ्लाइट में पैसेंजर के कुत्ते ने विमान के गलियारे में कारपेट पर ही गंदगी कर दी। इस कारण बदबू से पैसेंजर्स को दिक्कत होने लगी। इसके बाद मजबूरी में अचाकन प्लाइट को क्लीनिंग के लिए डलास की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट ह्यूस्टन से टेक ऑफ की थी। इसके बाद कारपेट की क्लीनिंग के बाद उसे दो घंटे देरी से दोबारा सिएटल के लिए रवाना किया गया। इससे यूनाइटेड एयरलाइंस के पैसेंजर्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। 

सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की
फ्लाइट में पैसेंजर के डॉगी के फर्स्ट क्लास लॉबी में कारपेट पर गंदगी कर दी थी। इस दौरान ग्राउंड क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट के कारपेट से डॉग की गंदगी हटाने में कागज के टॉवेल से किसी तर कारपेट से उस गंदगी को साफ किया। इसमें उसे करीब 2 घंटे का समय लगा। कारपेट की क्लीनिंग आदि करने बाद फ्लाइट रवाना की गई। 

पढ़ें Vistara Crisis: आखिर ऐसा क्या हो गया जो विस्तारा को कैंसिल करनी पड़ी 100 फ्लाइट्, जानें कारण

पेट्स के लिए यूनाइटेड एयरलाइंस के नियम
यूनाइटेड एयरलाइंस की वेबसाइट के मुुताबिक पेट्स को डोमेस्टिक फ्लाइट्स में तब तक ट्रैवेल करने क की परमीशन है जब तक सीट के नीचे एक कंटेनर में फिट हो सकते हैं। फ्लाइट के दौरान उन्हें उसी में रहना होगा ताकि किसी अन्य पैसेंजर को दिक्कत न हो। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब कमेंट्स किए हैं। किसी ने इस घटना को लेकर मजाक बनाया है तो किसी न इसपर नाराजगी जताई है।