सार

डोनाल्ड ट्रंप विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में शामिल होने पहुंचे, और यहाँ ट्रंप दुनियाभर से पहुंचे नेताओं, कारोबारियों और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों को संबोधित करेंगे।

दावोस. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में शामिल होने पहुंच गए। ट्रंप यहां दुनियाभर से पहुंचे नेताओं, कारोबारियों और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों को संबोधित करेंगे।

ट्रंप का संबोधन शुरू होने के कुछ ही समय बाद वाशिंगटन में उनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई आगे बढ़ने वाली है। ट्रंप का मरीन वन हेलीकॉप्टर विश्व आर्थिक मंच में उनके संबोधन के लिये तय समय से कुछ देर पहले ही स्विट्जलैंड पहुंच गया। मंच की बैठक में इस साल मुख्य जोर जलवायु परिवर्तन पर है।

अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप इराक के राष्ट्रपति, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और यूरोपीय संघ की कार्यकारिणी के प्रमुख से मिलेंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)