सार

ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप के जूते में टिशू चिपका पाया गया है। साल 2018 में भी राष्ट्रपति के साथ ऐसा हुआ था। अक्टूबर 2018 में एयर फोर्स वन में प्लेन में सवार होने के दौरान उनके जूते पर टॉयलेट पेपर चिपका होने के कारण जमकर मजाक उड़ा था। 

अमेरिका. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। मंगलवार को ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया को न्यूयॉर्क में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाते नजर आए। न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब में भाषण देने के बाद 73 वर्षीय टंप्र वॉल स्ट्रीट हेलीपैड लैंडिंग में फर्स्ट लेडी के साथ राष्ट्रपति बाहर निकलते नजर आए।

पर इस दौरान सबकी नजरें उनके जूते की नीचे चिपके टॉयलेट पेपर पड़ी। जब ट्रम्प ने जॉन एफ केनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पर अपने प्लेन में जाने के लिए जैसे ही बाहर कदम रखा तो टिशू का एक टुकड़ा उनके जूते की नीचे चिपक गया।

मीडिया के कैमरे की नजर में ये कैद हो गया। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। ट्रोलर्स इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं।

ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप के जूते में टिशू चिपका पाया गया है। साल 2018 में भी राष्ट्रपति के साथ ऐसा हुआ था। अक्टूबर 2018 में एयर फोर्स वन में प्लेन में सवार होने के दौरान उनके जूते पर टॉयलेट पेपर चिपका होने के कारण जमकर मजाक उड़ा था। इसके लिए ट्रंप को जमकर ट्रोल किया गया था। छोटे से क्लिप के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल होने लगे थे। वहीं ट्रंप का टॉयलेट पेपर के साथ ये रिश्ता गहराता ही जा रहा है।