सार
बाइडेन की जीत की घोषणा पर करीब 5 घंटे चुप्पी साधे रहने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया और खुद के जीतने का दावा किया है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
वाशिंगटन. एक ओर अमेरिका में जगह-जगह राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बाइडेन की जीत का जश्न मनाया जा रहा है, तो वहीं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक हार नहीं मानी है। बाइडेन की जीत की घोषणा पर करीब 5 घंटे चुप्पी साधे रहने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया और खुद के जीतने का दावा किया है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। यह चुनाव मैं ही जीता हूं और मुझे 7 करोड़ 10 लाख वैध वोट मिले हैं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कई गलत चीजें हुई हैं, जिन्हें पर्यवेक्षकों को नहीं देखने दिया गया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।'
जालसाजी का लगाया आरोप
ट्रंप ने मेल-इन बैलट्स के जरिए जालसाजी के अपने दावे को दोबारा दोहराया है। ट्वीट में उन्होंने आगे कहा, 'लाखों की संख्या में मेल-इन बैलट्स लोगों को भेजे गए जो उन्होंने कभी मांगे ही नहीं थे।' ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, '7 करोड़ 10 लाख वोट...रेकॉर्ड वोट हैं जो किसी राष्ट्रपति को चुनाव के दौरान मिले हों।' ट्रंप इससे पहले भी मेल-इन बैलट्स की गणना पर सवाल उठा चुके हैं।
दो दिन पहले ही कर दी थी जीत की घोषणा
ट्रंप ने दो दिन पहले ही खुद के जीतने की घोषणा कर दी थी। गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत का दावा करते हुए आशंका जताई थी कि फर्जी वोटों के जरिए इस चुनाव को 'चुराने' की कोशिश की जा रही है। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर आप लीगल वोट गिनें तो मैं आराम से जीत रहा हूं। लेकिन अगर आप अवैध (मेल इन बैलट्स) वोट गिनेंगे तो वे (डेमोक्रेट) इसके जरिए हमसे जीत छीनने की कोशिश कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'हैरानी की बात है कि मेल इन बैलट्स किस तरह एक पक्ष (डेमोक्रेट) की तरफ ही दिख रहे हैं। यह एक भ्रष्ट प्रैक्टिस है और लोगों को भी भ्रष्ट बनाती है, भले ही वे अंदर से ऐसे न हों।