सार

अगर इंसान जिंदगी में मुश्किल वक्त पर भी हौसला बनाए रखे तो उसे दुनिया की कोई चीज नहीं हरा सकती। कुछ यही सीख देता है ये वीडियो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हिरण के बच्चे के जरिए जीवन की बहुत बड़ी सीख दी गई है। 

Drowning Deer Video: बरसात के मौसम में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी उफनती नदी-नालों से परेशान हैं। हालांकि, इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो यह सीख देता है कि मुश्किल समय में भी धैर्य रखेन और हौसला न हारने वाले का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दरअसल, इस वीडियो में हिरण का एक बच्चा पानी की तेज धार में डूबने लगता है। लेकिन वो आखिरी दम तक हिम्मत नहीं हारता संघर्ष करता रहता है।

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती : 
बता दें कि जिंदगी में लड़ने और हिम्मत न हारने का हौसला देने वाले इस वीडियो को डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। वीडियो में एक हिरण नदी के दूसरे छोर पर खड़ी अपनी मां के पास पहुंचना चाहता है। इसी बीच वो जैसे ही उफनती नदी में पैर रखता है तो पानी के तेज बहाव में बहने लगता है। दूसरे छोर पर खड़ी उसकी मां भी अपने बच्चे को देखते ही नदी किनारे दौड़ने लगती है, लेकिन वो चाहकर भी उसकी मदद नहीं कर पाती। 

बेटे के साथ मजबूती से खड़ी रही मां : 
कुछ दूर तक पानी के तेज बहाव में बहने के बाद हिरण का बच्चा धीरे-धीरे किनारे की ओर आने की कोशिश करने लगता है। बाद में वो पानी की तेज धारा के साथ पैर के सहारे किनारे पर आ जाता है। इस वीडियो को देख लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- बुरे वक्त में भी उसकी मां ने अपने बेटे का साथ नहीं छोड़ा बल्कि वो भी उसके लिए खड़ी रही। वहीं एक और शख्स ने कहा- जिंदगी में ये सब कष्ट तो आते रहेंगे, लेकिन उनसे डटकर सामना नहीं करेंगे तो गड़बड़ हो जाएगी। हालांकि, ये वीडियो कहां का है इस बात की जानकारी नहीं है। 

ये भी देखें : 

चंपावत में पहाड़ी नाले में बही स्कूल बस, वीडियो देख दंग रह गए लोग

कागज की नाव तरह बह गई बोलेरो, युवक को खींच ले गई मौत... रुह कंपा देने वाला Video