सार

दुबई के अमीरात हिल्स के पास करीब 60 हजार वर्गफीट में बने सबसे मंहगे विला (Marble Palace Dubai) को खरीदने की होड़ मची हुई है। इसमें भारतीय लोग भी शामिल हैं।

 

Marble Palace Dubai. दुबई में सबसे मंहगे विला की बिक्री इन दिनों सुर्खियों में क्योंकि इसकी कीमत ही इतनी है कि सामान्य आदमी इसे खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। दुबई के अमीरात हिल्स में बना यह विला करीब 60,000 वर्गफीट में फैला हुआ है। यहां से अमीरात हिल्स का सुंदर नजारा भी देखने को मिलता है। यह विला अब तक के इतिहास में सबसे मंहगा बिकने वाले पैलेस की लिस्ट में शुमार हो चुका है।

जानें दुबई के मंहगे विला की खासियत

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बताती है कि इस विला में 5 बेडरूम हैं। जबकि बाथरूम की संख्या 19 है। विला के भीतर ही एक मॉडर्न जिम भी तैयार किया गया है। इसमें सिनेमाघर, जकूजी और बेसमेंट पार्किंग की भी सुविधा है। इस विला की खासियत यह है कि यहां 15 गाड़ियां आसानी से खड़ी की जा सकती हैं। यह बड़ा बंगला करीब 60,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है।

कौन बेच रहा है दुबई का सबसे मंहगा घर

इस संपत्ति को एक इंटरनेशनल रियलिटी कंपनी बेच रही है। इसका निर्माण 2018 में पूरा हुआ और इसे तैयार करने में 12 वर्ष का समय लगा है। इस विला की खासियत यह है कि इसमें 19वीं और 20वीं शताब्दी की कलाकृतियां सजाई गई हैं जिनकी कीमत लाखों में है। इस विला में होम सिनेमा, जिम, टैरेस सीटिंग एरिया, पूल और जकूजी जैसी सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

दुबई के विला की कीमत है 640 करोड़ रुपए

दुबई के इस मंहगे विला की कीमत करीब 8 लाख डॉलर यानि की 640 करोड़ रुपए है। ब्रोकर की मानें तो दुनिया के 10 अरबपतियों ने मंहगा विला खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। पिछले कुछ हफ्तों में दो लोग इसे देख भी चुके हैं। खरीदारों में एक भारतीय भी शामिल हैं, जिनके पास दुबई में पहले से ही 3 लग्जरी प्रॉपर्टी मौजूद है।

यह भी पढ़ें

Cyclone Biparjoy Updates: आज रात तट से टकरा सकता है बिपरजॉय, जखाऊ बंदरगाह से 140 किलोमीटर है दूर