सार
30 साल की उम्र तक शादी नहीं हुई? तो लड़कियों को हर महीने मिलेंगे डेढ़ हज़ार डॉलर, यानी लगभग डेढ़ लाख रुपये. लड़कियों के लिए अलग मेट्रो, क्लब, बीच.... और भी बहुत कुछ... ये सब सुविधाएं कहाँ मिल रही हैं? ये जगह है दुबई! जी हां. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि दुबई में महिलाओं की सुरक्षा के लिए इतनी सारी सुविधाएं हैं. मुस्लिम देश होने के नाते दुबई के क़ानून तो सभी जानते हैं. यहाँ अपराध करने से भी डर लगता है, इतने सख़्त क़ानून हैं. लेकिन इस वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुबई में क्या-क्या सुविधाएं हैं.
30 साल की उम्र तक शादी नहीं करने पर हर महीने पैसे, बीच, क्लब ही नहीं, बल्कि लड़कियों के लिए ख़ास फैशन शो भी होते हैं. यहाँ कहीं भी पुरुषों को आने की इजाज़त नहीं होती. पुरुषों के लिए 'नो एंट्री'. वीडियो में बताया गया है कि दुबई में महिलाओं को यह आज़ादी दी गई है. लेकिन जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही महिलाओं को लगा कि वे ख़ुश हैं, तो यह ग़लत है. कमेंट बॉक्स में नेगेटिव कमेंट्स की बाढ़ आ गई. ज़्यादातर लोग कह रहे हैं कि यह आज़ादी नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए सोने का पिंजरा है. नेटिज़न्स का मानना है कि इस्लामिक देश होने के नाते दुबई में महिलाओं को आज़ादी मिल ही नहीं सकती.
दुबई में रहने वाली कुछ महिलाओं ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे पूरी तरह से झूठा बताया है. उनका कहना है कि यहाँ ऐसी भी महिलाएं हैं जो पति से प्रताड़ना झेल रही हैं लेकिन बाहर नहीं निकल पा रही हैं. इस वीडियो में जो दिखाया जा रहा है वह दिखावा है. हो सकता है कि ये सुविधाएं अमीरों के लिए हों. लेकिन ज़्यादातर महिलाओं का जीवन यहाँ नर्क है. बताया जा रहा है कि दुनिया को अपना देश दिखाने के लिए इस वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.
हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद भारत की कुछ महिलाओं ने कहा है कि वे भारत छोड़कर दुबई जाकर बस जाएंगी. उन्होंने लिखा है कि भारत में महिलाओं के लिए सुरक्षा नहीं है. इस पर लोगों ने प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है. लोग कह रहे हैं कि एक बार भारत छोड़कर तो देखो, फिर पता चलेगा तुम्हारी हालत. भारत जैसा सुरक्षित देश किसी भी धर्म के लोगों के लिए कहीं नहीं है. लोग कह रहे हैं कि ऐसे वीडियो देखकर लालच करना बेकार है. जो लोग सोने का पिंजरा चाहते हैं, वे भारत छोड़कर जाकर देख लें. कमेंट सेक्शन में इस तरह के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.