जापान के उत्तरी तट पर रविवार को रिक्टर स्केल पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में सुनामी अलर्ट जारी किया। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से ऊंची जगहों पर जाने को कहा गया है।

Earthquake in Japan: जापान के उत्तरी तट पर रविवार को रिक्टर स्केल पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में सुनामी अलर्ट जारी किया। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से ऊंची जगहों पर जाने को कहा गया है। वहीं, मॉनिटरिंग एजेंसियां ​​संभावित लहरों की ऊंचाई और नुकसान का आकलन कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी की शुरुआती रिपोर्ट में सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई गई है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप आओमोरी और होक्काइडो तट के पास आया।

Scroll to load tweet…

10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका

जापान की मौसम एजेंसी के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी तट पर करीब 3 मीटर (10 फीट) ऊंची लहरें उठ सकती हैं, सुनामी आ सकती है। भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर होने की वजह से सुनामी का खतरा बढ़ गया है। सबसे ज्यादा खतरा इशिकावा प्रान्त और उसके आसपास के इलाकों में है। अधिकारियों ने लोकल्स और टूरिस्ट से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। फिलहाल अभी तक किसी तरह के जान-माल नुकसान की खबर नहीं है।

रिंग ऑफ फायर में आता है जापान

बता दें कि जापान भौगोलिक रूप से प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' में आता है। यह 40,000 किलोमीटर लंबी पट्टी है, जिसका शेप घोड़े की नाल की तरह है। यह प्रशांत प्लेट की सीमा से लेकर फिलीपीन सागर प्लेट से लेकर कोकोस और नाजका प्लेटों जैसी छोटी प्लेटों तक फैली हुई है। रिंग ऑफ फायर टेक्टोनिक प्लेटों के खिसकने से बना। 8.0 या उससे अधिक तीव्रता वाले 80 फीसद से ज्यादा भूकंप रिंग ऑफ फायर के आसपास ही आते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, यहां हर साल करीब 1500 भूकंप आते हैं, जिनमें कई बेहद कम तीव्रता के होते हैं।