F-35 Jet Crash in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास गुरुवार को एक अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया।
F-35 Jet Crash in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लेमर नौसेना हवाई अड्डे के पास गुरुवार को अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर धुएं का काला गुबार उठता देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विमान का पायलट सेफ है और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
अमेरिकी नौसेना ने पुष्टि की है कि विमान का पायलट सुरक्षित है और उसे किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे में किसी अन्य कर्मी के घायल होने की भी कोई सूचना नहीं है। यह F-35 जेट ‘VFA-125 स्क्वाड्रन’ का हिस्सा था, जिसे रफ रेडर्स के नाम से जाना जाता है।
12 एकड़ इलाके में घास में लगी आग
हादसे के बाद करीब 12 एकड़ इलाके में घास में आग लग गई। इस आग को बुझाने का काम कैलिफोर्निया के फायर डिपार्टमेंट 'कैल फायर' ने किया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा कैसे हुआ। इसकी जांच की जा रही है। लेमूर में स्थित यह एयरबेस अमेरिका की नौसेना का सबसे बड़ा जेट बेस है, जहां F-35 जैसे कई तेज लड़ाकू विमान तैनात हैं।
