सार

दक्षिण अफ्रीका की एक चार साल की बच्ची की तस्वीर ने उसकी ज़िंदगी बदल दी। ब्रेड का पैकेट पकड़े उसकी मासूम मुस्कान ने सबका दिल जीत लिया और अब वह उसी ब्रेड कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर बन गई है।

कहते हैं एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है। उसी तरह एक फोटो या आज के समय में एक वीडियो किसी की ज़िंदगी बदल सकता है। वो अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी। पर आजकल तो एक वीडियो शेयर होते ही कई लोगों को अच्छे-अच्छे ऑफर मिल गए हैं। बॉलीवुड में अपनी गायकी से धूम मचाने वाली रानू मंडल इसका उदाहरण हैं। ऐसे कई और उदाहरण भी हैं। ये तो हुई वीडियो की बात, पर क्या आप यकीन करेंगे कि एक फोटो ने एक बच्ची की पूरी ज़िंदगी बदल दी? 

इस तस्वीर में दिख रही बच्ची की मुस्कान को एक बार गौर से देखिए। कितना मासूम चेहरा है, जिसकी मुस्कान देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाए। ये बच्ची दक्षिण अफ्रीका की रहने वाली है। चार साल की इस बच्ची के पिता नहीं हैं। मां अकेले ही इसको पाल रही हैं। लेकिन, अब ये बच्ची देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसकी मुस्कान देखकर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर मामला क्या है। दरअसल, ब्रेड का पैकेट हाथ में पकड़े ये बच्ची अब उसी 'अल्बानी' ब्रेड कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर बन गई है!

 

दरअसल, हुआ यूँ कि बच्ची की मां ने उसे ब्रेड लाने के लिए दुकान भेजा था। वापस आते वक्त एक फोटोग्राफर की नज़र इस बच्ची पर पड़ी। हाथ में ब्रेड और चेहरे पर मासूमियत भरी मुस्कान, बस क्या था, फोटोग्राफर उस बच्ची की मासूमियत पर फ़िदा हो गया और उसकी फोटो क्लिक कर ली। बस फिर क्या था, देखते ही देखते ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कहते हैं लोगों ने उस ब्रेड कंपनी को पत्र लिखकर बच्ची को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की मांग कर दी। लोगों के प्यार और बच्ची की मासूमियत को देखते हुए कंपनी ने उसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बना लिया।

इतना ही नहीं, अब इस बच्ची की फोटो पूरे दक्षिण अफ्रीका में ब्रेड के विज्ञापन वाले बोर्ड पर छाई हुई है। इतना ही नहीं, जिस गरीब परिवार ने कभी सूरत नहीं देखी थी, ब्रेड कंपनी ने उनके लिए दो कमरों का घर भी बनवा दिया है। कंपनी ने बच्ची की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्च उठाने का भी वादा किया है। क्या कोई सोच सकता था कि ऐसा भी हो सकता है? बता दें कि इस बच्ची की फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर का नाम लुंगिसानी म्जाजी है, जो 'श्वानें यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी' में एक उभरते हुए कमर्शियल फोटोग्राफर हैं। (ऊपर तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति)

View post on Instagram