सार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला नहीं पलटता भारत से बातचीत संभव नहीं है।
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला नहीं पलटता भारत से बातचीत संभव नहीं है। इमरान ने कहा कि भारत कश्मीर से प्रतिबंध खत्म करता है और सेना को वापस बुलाता है तो दोनों देशों के बीच बात हो सकती है।
इमरान ने गुरुवार को द न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखे लेख में भारत को एक बार फिर युद्ध की धमकी दी। इमरान ने कहा, अगर दुनिया कश्मीर पर भारत के फैसले को लेकर कुछ नहीं करता तो परमाणु संपन्न देश युद्ध के करीब पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा, कश्मीर पर बातचीत के दौरान सभी पक्ष खासतौर पर कश्मीरी भी शामिल होने चाहिए। लेकिन भारत से तभी बातचीत संभव है, जब भारत कश्मीर से अवैध कब्जे को वापस ले, कर्फ्यू हटाए और अपनी सेना वापस बुला ले।
कश्मीर पर पूरी दुनिया परिणाम भुगतेगी
इमरान खान ने कहा, अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कश्मीर पर भारत के फैसले को रोकने के लिए कुछ नहीं किया तो पूरी दुनिया इसके परिणाम भुगतेगी। पाक पीएम ने कहा कि दोनों परमाणु संपन्न देश युद्ध के करीब पहुंच जाएंगे। इससे पहले इमरान ने शुक्रवार को कहा था कि मुसलमानों पर जब अत्याचार होता है, संयुक्त राष्ट्र शांत रहता है। उन्होंने कहा था कि कश्मीर में मरने वाले मुस्लिम न होते तो पूरी दुनिया में शोर मच रहा होता।