सार
भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर-जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) ने 2003 के संघर्ष विराम के लागू होने की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठा दिया। इमरान खान ने ट्वीट किया, मैं LOC के साथ युद्धविराम की बहाली का स्वागत करता हूं।
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर-जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) ने 2003 के संघर्ष विराम के लागू होने की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठा दिया। इमरान खान ने ट्वीट किया, मैं LOC के साथ युद्धविराम की बहाली का स्वागत करता हूं। भारत को कश्मीरी लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग और अधिकार को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए, ताकि यूएनएससी के प्रस्तावों पर आत्मनिर्भरता हो।
इमरान खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए
इमरान खान ने एक और ट्वीट में कहा, हमने भारत के पायलट को लौटाकर दुनिया के सामने पाकिस्तान के जिम्मेदारी भरे व्यवहार को दिखाया। हम हमेशा शांति के लिए खड़े हुए हैं। बातचीत के जरिए सभी मुद्दों को हल करने के लिए आगे बढ़ें।
DGMO लेवल पर हुई थी बातचीत
पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं। अब एक बार फिर से दोनों देशों के बीच रिश्तों को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हुई। दोनों देशों के बीच बुधवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि तत्काल प्रभाव से सभी पुराने समझौतों को फिर से अमल में लाया जाएगा।
दोनों देशों के बीच हॉटलाइन पर DGMO लेवल की बातचीत हुई। इसमें सीजफायर उल्लंघन, युद्धविराम, कश्मीर समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों देशों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के हालात पर चर्चा की। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने साझा बयान जारी किया।