Indonesia School Building Collapse: इंडोनेशिया के एक इस्लामिक स्कूल में अधूरी इमारत गिरने से कई छात्र मलबे में दब गए। इस हादसे में अब तक एक छात्र की मौत हो चुकी है।

Indonesia School Building Collapse: साउथ एशिया के देश इंडोनेशिया में जावा द्वीप पर एक इस्लामिक स्कूल की बिल्डिंग ढह गई। मलबे के नीचे करीब 65 बच्चों के दबने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक एक बच्चे का शव मिल चुका है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पूर्वी जावा के सिदोअर्जो शहर में अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की कंक्रीट बिल्डिंग अचानक गिर गई। मलबे के नीचे करीब 65 बच्चे दबे हुए हैं और उन्हें अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है।

पुलिस और बचाव दल के कर्मचारी मलबे की खुदाई में जुटे

बचाव दल मलबे में फंसे बच्चों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचा रहा है। पुलिस, सैनिक और बचाव कर्मचारी रातभर खुदाई में लगे हुए हैं। बचाव टीम का कहना है कि मलबे के नीचे अभी भी कई बच्चे फंसे हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। जल्द ही सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। मलबे के नीचे फंसे बच्चों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है। पुलिस और बचाव दल के कर्मचारी मलबे की खुदाई में जुटे हुए हैं। बचाव कर्मियों का कहना है कि मलबे के नीचे कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि उनकी मौत हो चुकी हो, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। जल्द ही बच्चों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Gaza Deal: ट्रंप ने बेंजामिन नेतन्याहू से की मुलाकात, बोले- गाजा डील को लेकर आश्वस्त हूं

नोटिस लगाकर बच्चों के परिजनों को दी गई सूचना 

स्कूल परिसर में एक नोटिस लगाकर बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है और वे स्कूल में जुट गए हैं। मलबे में फंसे अधिकांश बच्चे 7वीं से 11वीं कक्षा के हैं और उनकी उम्र 12 से 17 साल के बीच है। अपने बच्चों की सलामती के लिए लोग दुआएं मांग रहे हैं, मांएं रो-रोकर परेशान हैं। परिजन अस्पतालों और ढह गई इमारत के पास जुटे हुए हैं और बेसब्री से अपने बच्चों के सुरक्षित बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं।