सार

Inflation Hits Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। चीनी, टमाटर, प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। अचार में इस्तेमाल होने वाली मिर्च 110 से बढ़कर 200 रुपए किलो तक पहुंच गई है। नींबू और अन्य फलों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।

Inflation Hits Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। इससे दुकानदार और खरीदार दोनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सरकारी दरों से अधिक कीमत पर चीनी 170 से बढ़कर 180 रुपए किलो में बेची जा रही है। जिंदा मुर्गी 490 रुपए किलो मिल रही है, जबकि प्याज की कीमत 40 से बढ़कर 60 रुपए प्रति किलो हो गई है। अचार में इस्तेमाल होने वाली मिर्च 110 से बढ़कर 200 रुपए किलो तक पहुंच गई है। नींबू और अन्य फलों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।

पाकिस्तान में सेब 400 रुपए प्रति किलो

सेब 400 रुपए प्रति किलो और केला 200 रुपए दर्जन में बिक रहा है जिससे आम जनता को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। पाकिस्तान में एलपीजी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई है। कल घोषित नई दरों के अनुसार, एलपीजी के दाम में 54 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। तेल, गैस और नियामक प्राधिकरण की अधिसूचना के मुताबिक 1 अप्रैल से एलपीजी की नई कीमत 248.37 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

यह भी पढ़ें: भारत के साथ मिलकर ये काम करेगी चीन, क्या देख रही है अपना फायदा?

निर्धारित दर तय करने के बाद भी नहीं दिख रहा कोई असर

पाकिस्तानी सरकार ने चिकन की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक निर्धारित दर तय की है लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। देश के कई शहरों में फुटकर बाजारों में सरकारी आदेशों की अनदेखी की जा रही है, और दुकानदार तय कीमत से काफी महंगे दाम पर चिकन बेच रहे हैं।

रमजान के दौरान चिकन की मांग में जबरदस्त इजाफा देखा गया, जो लगभग 40 फीसदी तक बढ़ गई थी। बढ़ती मांग के कारण इसकी कीमतों में भी तेज बढ़ोतरी हो गई, जिससे आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।