सार
हाल ही में ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बन गया। पहले ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी एयर स्ट्राइक कर दी।
Iran Pakistan. ईरान के विदेश मंत्री इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं और इस विजिट में दोनों देशों के बीच गहराई से बातचीत की जाएगी। ईरानी विदेश मंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकर और विदेश मंत्री जिलानी से भी मुलाकात करेंगे। यह डेवलपमेंट दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद हुआ है। पहले ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी एयर स्ट्राइक कर दी थी और आतंकी ठिकानों पर हमले की बात कही थी।
ईरान पाकिस्तान के बीच तनाव
ईरान और पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनाव बढ़ गया था। इसके बाद ईरान अपने संबंधों को फिर से रिन्यू करने के इरादे से पाकिस्तान पहुंचा है। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दोल्लाहियान पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। पाक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने उनका स्वागत किया है। पाकिस्तान के आमंत्रण पर ईरानी विदेश मंत्री पाक पहुंचे हैं। हाल ही में तेहरान और इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ गया था जबकि दोनों पड़ोसी अच्छे संबंध शेयर करते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरे के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव कुछ कम हो सकता है।
क्यों बढ़ा था ईरान-पाकिस्तान का तनाव
16 जनवरी 2024 को ईरान ने पाकिस्तान के बलूच आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागे थे। ईरान ने बयान जारी किया कि जैश अल अदल के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके ठीक एक दिन बाद यानि 18 जनवरी को पाकिस्तान ने भी स्ट्राइक कर दी और दावा किया कि ईरान में आतंकी ठिकानों पर बमबारी की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म काफी बढ़ गया है। लेकिन इन हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और अब इसे कम करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तानी करेंसी में कितनी है Gucci Cap की कीमत? नवाज शरीफ ने पहना तो चिढ़ गए लोग