सार

इजरायल और हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। युद्ध के विरोध में कोलंबिया समेत अमेरिका के विश्विद्यालयों में फिलिस्तीन समर्थक छात्र प्रदर्शन करने लगे हैं। ऐसे में कोलंबिया में 2000 तो लॉस एंजिल्स में 200 छात्र गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 

वर्ल्ड डेस्क। इजरायल और हमास के बीच युद्ध छिड़ने के साथ फिलिस्तीन समर्थकों का विरोध भी शुरू हो गया है। कोलंबिया से लेकर कैलिफोर्निया तक कॉलेज कैंपसों में फिलिस्तीन समर्थक छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। न्यूयॉर्क पुलिस ने हाल के हफ्तों में अमेरिका के कॉलेज परिसरों में प्रदर्शन के दौरान 2000 से ज्यादा फिलिस्तीन समर्थक छात्रों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो पूरे अमेरिका में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं जिसे लेकर गिरफ्तारियां भी हो रही हैं। 24 घंटों में लॉस एजिंल्स के प्रदर्शन ने विरोध के स्वर और तेज कर दिए हैं। बताया जा रहा है अब तक कोलंबिया में 2000, लॉस एंजिल्स में 200 जबकि फोरधम में 15 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

कैनिफोर्निया में पुलिस ने किया फ्लैश ग्रेनेड का इस्तेमाल
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी के बाद भी जगह खाली नहीं की। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को परिसर खाली करने का आदेश दिया लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस को बल पूर्वक परिसर खाली कराना पड़ा। भीड़ का तितर-बितर करने के लिए पुलिस को फ्लैश ग्रेनेड का इस्तेमाल करना पड़ा। कई लोगों ने मानव श्रंखला बनाई थी जिसे पुलिस को लाठियां पटककर तोड़ना पड़ा। इस दौरान करीब 200 छात्रों को अरेस्ट कर लिया गया।

पढ़ें US University Protest: कोलंबिया यूनिवर्सिटी के हैमिल्टन हॉल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, जानें कैसा रहा है इतिहास

इजरायल की कंपनी से कारोबार बंद करें
इजरायल हमास युद्ध को खत्म करने की मांग को लेकर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों का विरोध जारी है। प्रदर्शनकारी इजरायल से किसी भी तरह का कारोबार बंद करने की मांग कर रहे हैं। 17 अप्रैल को कोलंबिया विश्वविद्यालय में शुरु हुए प्रदर्शन की आग अब पूरे देश के विश्वविद्यालयों में फैल चुकी है। छात्र इस्राइल-हमास युद्ध को खत्म करने की अपील कर रहे हैं। युद्ध में गाजा पट्टी में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।