सार
इजराइल हमास वार के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उम्मीद जताई है कि हमास बंधकों को रिहा करने की डील जल्द पूरी हो सकती है। बाइडेन के अलावा इंटरनेशनल रेडक्रॉस भी इसके लिए प्रयास कर रहा है।
Israel Hamas War. इजराइल हमास वार अब 44वें दिन में पहुंच गया है और इजराइली सेना ने गाजा सिटी के सबसे बड़े हॉस्पिटल अल-शिफा पर कब्जा कर लिया है। इस बीच इजराइली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इजराइल के 40 बच्चों की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इस वक्त हमास के कब्जे में हैं। वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उम्मीद जताई है कि हमास द्वारा बंधकों को छोड़ने की डील जल्द पूरी हो सकती है। इंटरनेशनल कमिटी फॉर रेडक्रॉस भी बंधकों की रिहाई के लिए प्रयास कर रहा है।
इजराइल-हमार वार की अब तक की 10 बड़ी बातें
- अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन ने बंधकों की रिहाई के लिए डील को लेकर उम्मीद जताई है।
- इंटरनेशनल कमिटी ऑफ रेडक्रॉस भी बंधकों की रिहाई के लिए प्रयास कर रहा है।
- इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने उन 40 बच्चों की तस्वीरें जारी की हैं जो हमास के कब्जे में हैं।
- गाजा के अल-शिफा हॉस्पिटल से 28 प्री मेच्योर बच्चों को इजिप्ट बॉर्डर पार कराया गया है।
- इन 28 में से 12 बच्चों को बेहतर ट्रीटमेंट के लिए काइरो भेज दिया गया है।
- हमास हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि इजराइली हमले में हॉस्पिटल में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं।
- इजराइल ने कहा कि अल शिफा हॉस्पिटल के अंदर से फायरिंग की गई है।
- हमास की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि 13,300 लोगों की मौत इजराइली हमले में हो चुकी है।
- हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करके 1200 लोगों की हत्याएं की हैं
- हमास के कब्जे में इजराइल के करीब 240 बंधक अभी भी हैं, जिन्हें छुड़ाने का प्रयास जारी है।
इजराइल-हमास वार में मौतों का आंकड़ा बढ़ा
हमास के कंट्रोल वाली हेल्थ मिनिस्ट्री ने दावा किया है कि गाजा में अब तक इजराइली हमले में 13,300 लोगों की मौतें हो गई हैं। दावा है कि इनमें से 5600 बच्चे हैं, जो इजराइली हमले में मारे गए हैं। फिलीस्तीन के हमास आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला करके 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है।
यह भी पढ़ें
इजरायल-हमास युद्ध संषर्घ विराम की ओर, हमास नेता ने किया यह दावा-बातचीत सकारात्मक दिशा में चल रही