सार

इजरायल और फिलिस्तीन में जारी संघर्ष ने गाजा पट्टी को तबाह कर दिया है। वहीं, हमास के हमले से इजरायल के भी कुछ हिस्से खंडहर में तब्दील हो गए हैं। इस बीच इजरायल के डिफेंस फोर्स ने ट्वीट करके बताया कि उसने गाजा पट्टी में हमास की रॉकेट लॉन्च साइट को तबाह कर दिया है। दोनों देशों के लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाली केरल की नर्स का शव भारत पहुंच  गया।

यरुशलम. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष और तेज हो गया है। इजरायल के डिफेंस फोर्स ने देर रात ट्वीट करके बताया कि उसने उसके विमान ने गाजा पट्टी में हमास के एंटी टैंक मिसाल स्क्वाड, 2 एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च साइट और एक धरती से धरती पर मार करने वाले रॉकेट की साइट को तबाह कर दिया। इजरायल ने गाजा पट्टी और उसके आसपास के इलाकों पर 600 से अधिक बार बम बरसाए। हमास भी इसके जवाब में बमबारी कर रहा है। शुक्रवार देर रात तक इस लड़ाई में 120 से अधिक लोग मारे गए। इससे इजरायल के सिर्फ 8 लोग हैं। हमले की तस्वीरें दिखाती हैं कि गाजा पट्टी मलबे में बदल गया है। 2014 के बाद दोनों देशों के बीच दूसरी बार ऐसा संघर्ष देखने को मिल रहा है। दोनों देशों के लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाली केरल की नर्स का शव भारत पहुंच  गया।

इजरायल के तेवर आक्रामक

इस लड़ाई में इजरायल के तेवर काफी आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। आशंका है कि अगर यह युद्ध जल्द न रुका, तो फिलिस्तीन तबाह हो जाएगा। इजरायल ने अब अपनी थल सेना को भी मैदान में उतार दिया है। माना जा रहा है कि दुनिया भर के देश सीजफायर के प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले इजरायल हमास को तबाह करना चाहता है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गुरुवार देर रात इसके संकेत दे चुके हैं। वे स्पष्ट कह चुके हैं कि हमास की गलती क्षमा के लायक नहीं है। इजरायल की सैन्य ताकत काफी अधिक है। दूसरा, अमेरिका जैसे देश भी उसके समर्थन में खड़े हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अप्रत्यक्ष तरीके से इजरायल को समर्थन कर दिया है।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, इजरायल को पता है कि दुनिया के कई देश सीजफायर के लिए सक्रिय हो चुके हैं। अमेरिका और इजिप्ट इनमें एक है। लेकिन इससे पहले वो हमास को बर्बाद कर देना चाहता है, ताकि भविष्य का खतरा टला। फिलिस्तीन हमास के दबाव में काम कर रही है। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास इस मामले में चुप हैं। क्योंकि हमास फिलिस्तीन के लिए भी भविष्य में चुनौती बन सकता है।

7 साल बाद फिर से हिंसक झड़पें
दोनों देशों के बीच 2014 में भी इसी तरह की हिंसक झड़प हुई थी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुताबिक अक्सा मस्जिद से कुछ फिलीस्तीनियों ने रविवार (9 मई को) को पत्थर बरसाए थे। इसके बाद सोमवार देर रात फिलीस्तीन के गुट हमास ने यरुशलम पर रॉकेट दाग दिए। इजरायल ने इस हमले के करीब घंटेभर बाद गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक कर दी। इजरायल ने गाजा पट्टी के जिस इलाके पर रॉकेट दागे, वो हमास का गढ़ माना जाता है।

1967 से चला आ रहा संघर्ष
दरअसल, यरुशलम स्थित शेख जर्राह को लेकर यह विवाद चला आ रहा है। इस इलाके को यहूदी और मुस्लिम दोनों ही अपना पवित्र स्थल मानते हैं और अपना-अपना दावा करते हैं। 1967 के अरब-इजराइल युद्ध में जीत के बाद इजराइल हर साल यरूशलम डे मनाता है। सोमवार को इजरायल इसी जीत का जश्न मना रहा था। इसी जगह मौजूद अल अक्सा मस्जिद के बाहर फिलीस्तिनयों ने इजरायल के सैनिकों पर पत्थर फेंके थे। यह मस्जिद पुराने यरुशलम में हैं। इसी कुछ दूरी पर यहूदियों का टेम्पल माउंट भी है। इजरायल यरुशलम को में डेवलपमेंट कर रहा है, फिलीस्तीन इससे चिढ़ा हुआ है। वो दुनियाभर के देशों से इजरायल को रोकने की मांग उठा रहा है। फिलीस्तीन दावा करता है यह क्षेत्र उसका है।

फोटो साभार: एसोसिएट प्रेस

 

यह भी पढ़ें

इजरायल हमला: जब एक बच्चे के बेडरूम में गिरा रॉकेट, पिता ने बताई कैसे गुजरी थी वो रात

युद्ध की ओर बढ़ रहा इजरायल-फिलिस्तीन का संघर्ष, गाजा पट‌्टी पर लगातार हमले, UN ने दुनिया को किया सतर्क
इजरायली सेना ने गाजा की 13 मंजिल इमारत को किया तबाह, 70 लोगों की मौत

Israel का 'Iron Dome' जिसने फिलिस्तीन के रॉकेटों की हवा निकाल दी, देखें VIDEO

हमास के हमले के बाद इजरायल एयरस्ट्राइक करके 10 मिनट में गाजा पट्टी के कई इलाके किए तबाह

इस्लाम, यहूदी और ईसाई तीनों धर्मों के लिए अहम स्थान है यरुशलम; जानिए क्या है इजराइल-फिलिस्तीन विवाद की जड़

1000 रॉकेट के बदले इजराइल ने 600 एयरस्ट्राइक कीं, 83 की मौत; इनमें हमास के 9 कमांडर भी शामिल

जब 6 दिन में इजराइल ने 8 देशों को दी मात, जमीन पर ही उड़ा दिए थे दुश्मनों के 400 फाइटर जेट्स

क्या है इज़रायल फिलिस्तीन संघर्ष का इतिहास ? ताजा विवाद और इससे क्या होगा भारत को नुकसान

 

pic.twitter.com/5Jd5Atty6r