सार
73 साल में पहली बार इजराइल के प्रधानमंत्री ऑफिशियल विजिट पर यूएई आए हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट की मुलाकात अबुधावी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान के साथ होगी।
तेलअवीव। इजराइल (Israel) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) साझा दुश्मन ईरान के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। 1948 में इजराइल के बनने के बाद से पहली बार कोई इजराइली प्रधानमंत्री ऑफिशियल विजिट पर यूएई आए हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट रविवार शाम अबुधाबी पहुंचे। सोमवार को उनकी मुलाकात अबुधावी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान के साथ होगी।
इजराइली प्रधानमंत्री के अधिकारियों ने कहा कि नफ्टाली बेनेट और मोहम्मद बिन जायद के बीच इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंधों को मजबूत करने पर बात होगी। दोनों विशेष रूप से आर्थिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात करेंगे। माना जा रहा है कि बेनेट के इस यात्रा के दौरान सैन्य स्तर पर बड़े समझौते हो सकते हैं।
ईरान पर दोनों की नजर
हालांकि यूएई की ओर से इजराइली प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई। दोनों देशों की नजर ईरान पर है। दोनों नहीं चाहते कि ईरान परमाणु बम की शक्ति से लैस हो जाए। यूएई ने पिछले साल ही इजराइल को मान्यता दी थी। माना जा रहा है कि जल्द ही सऊदी अरब भी इजराइल को मान्यता दे सकता है। पिछले साल अमेरिका की मध्यस्थता में यूएई और इजराइल ने संबंधों को औपचारिक रूप दिया था। इसे अब्राहम समझौते के रूप में जाना जाता है। इस समझौते से पर्यटन और व्यवसाय से लेकर अत्याधुनिक तकनीक तक के कई सौदे हुए हैं।
यूएई और इजराइल के बीच यह बैठक दुनिया की बड़ी शक्तियों और ईरान के बीच न्यूक्लियर डील पर चल रही बातचीत के बीच हो रही है। यूएई और इजराइल दोनों नहीं चाहते कि ईरान की पहुंच परमाणु शक्ति तक हो। इजराइल ने पहले ही कहा है कि वह ईरान को परमाणु शक्ति बनने से रोकेगा। वहीं, ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।
ये भी पढ़ें
Pakistan के मदरसों में ईशनिंदा करने वालों का सिर काटना सिखाया जा रहा, video आया सामने
Kentucky Tornadoes: अमेरिका में तूफान से 80 की मौत, प्रभावित राज्यों में पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडेन