सार

अमेरिकी सेना के स्पेशल कमांडोज ने सीरिया में आतंकी संगठन ISIS के कमांडर अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मारने के लिए एक खास ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुरैशी ने खुद को बम से उड़ा लिया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस्लामिक स्टेट समूह के नेता को सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा छापेमारी के दौरान "युद्ध के मैदान से हटा दिया गया"।

वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना के स्पेशल कमांडोज ने सीरिया में आतंकी संगठन ISIS के कमांडर अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मारने के लिए एक खास ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुरैशी ने खुद को बम से उड़ा लिया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) समूह के नेता को सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा छापेमारी के दौरान "युद्ध के मैदान से हटा दिया गया"।

जो बाइडेन ने कहा कि मेरे निर्देश पर कल रात उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने अमेरिकी लोगों और हमारे सहयोगियों की रक्षा करने और दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी के लिए धन्यवाद। हमने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को युद्ध के मैदान से हटा दिया है। ऑपरेशन के दौरान कोई भी अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ।

24 अमेरिकी कमांडोज ने किया ऑपरेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर से 24 अमेरिकी कमांडोज उत्तरी सीरिया में स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान रीपर ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया गया। इस हमले में 13 आम लोगों के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। अमेरिकी सैनिकों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में कुर्द बलों ने भी भाग लिया। इसे इदलिब क्षेत्र में चलाया गया। 

वहीं, एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कुरैशी ने उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी विशेष बलों द्वारा रात के समय हवाई हमले के दौरान खुद को उड़ा लिया था। कुरैशी ने बम विस्फोट किया, जिसमें महिलाओं और बच्चे सहित उसके अपने परिवार के सदस्य भी मारे गए। 2019 में कुरैशी का पूर्ववर्ती अबू बक्र अल-बगदादी इसी तरह के सैन्य ऑपरेशन में मारा गया था। कुरैशी को आमिर मोहम्मद सईद अब्द अल-रहमान अल-मावला के नाम से भी जाना जाता था। उसने अक्टूबर 2019 में बगदादी के मारे जाने के बाद उसकी जगह ली थी।

 

ये भी पढ़ें

5 महीने के बाद किम जोन उन की पत्नी सार्वजनिक रूप से आई नजर, अटकलों पर लगा विराम

Biden worst President: बाइडेन की लोकप्रियता का ग्राफ गिरा, 54% लोगों ने इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पकड़ा चीन का झूठ, गलवान वैली हिंसा में चीन के 38 सैनिक मारे गए थे