कमाना है 25 करोड़ तो अंतरिक्ष में करना होगा ये काम, NASA ने दिया बड़ा ऑफर
NASA LunaRecycle Challenge: पैसे कमाने की चाहत हर किसी की होती है। लेकिन इसे हमाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी 25 करोड़ रुपए कमाना चाहते हैं तो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA एक खास ऑफर लाई है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
NASA दे रहा 25 करोड़ कमाने का ऑफर
अगर आप भी कम वक्त में मोटी रकम कमाना चाहते हैं तो NASA का एक शानदार ऑफर है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने लोगों को एक बड़ी रकम कमाने के लिए चैलेंज दिया है।
NASA के लिए करना होगा ये काम
दुनियाभर के क्रिएटिव लोगों के लिए NASA ने एक खास चैलेंज पेश किया है, जिसके तहत आप अंतरिक्ष में इंसानों के मल-मूत्र को रिसाइकल करके भारी रकम कमा सकते हैं।
अंतरिक्ष में इंसानी टॉयलेट को रिसाइकिल करने का काम
NASA के इस चैलेंज के तहत आपको एक ऐसी तकनीक डेवलप करना है, जिसकी मदद से ISS में इंसानी टॉयलेट को रिसाइकिल किया जा सके। इसके बदले 30 लाख डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपए) मिलेंगे।
NASA के चैलेंज का नाम LunaRecycle Challenge
NASA ने इस चैलेंज का नाम 'लूनारीसाइकल चैलेंज' दिया है। इसका मकसद लंबे समय तक चलने वाली अंतरिक्ष यात्राओं के दौरान इकट्ठा हुए यात्रियों के मल-मूत्र को रिसाइकल करना है।
NASA के लंबे मिशनों के लिए बेहद जरूरी
NASA के मुताबिक, इंसान जब अंतरिक्ष में चंद्रमा या मंगल पर लंबे समय तक रहेंगे तो वहां मलमूत्र और कचरे का अंबार लग जाएगा। इसलिए इसे रिसाइकिल करना बेहद जरूरी होगा।
चंद्रमा पर अपोलो मिशन के 100 मल-मूत्र के बैग
रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रमा पर अब भी अपोलो मिशन के वक्त फेंके गए करीब 100 मल-मूत्र के बैग पड़े हैं, जो अंतरिक्ष में गंदगी फैला रहे हैं।
फ्यूचर मिशन पर अभी से फोकस कर रहा NASA
NASA का मकसद भविष्य में लंबे अंतरिक्ष मिशनों पर काम करना है। इसके लिए उसे ठोस और तरल कचरे का प्रबंधन करना होगा, जिस पर वो अभी से फोकस कर रहा है।