सार

नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस प्रभावित चीन से रविवार को अपने 175 नागरिकों को निकाल लिया इनमें अधिकतर हुबेई प्रांत में पढ़ने गए छात्र हैं इस प्रांत में वायरस से सबसे अधिक लोगों की जान गई है

काठमांडू: नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस प्रभावित चीन से रविवार को अपने 175 नागरिकों को निकाल लिया। इनमें अधिकतर हुबेई प्रांत में पढ़ने गए छात्र हैं। इस प्रांत में वायरस से सबसे अधिक लोगों की जान गई है।

‘एयरबस ए330’ चार्टर्ड विमान ने नेपाली नागरिकों को वापस लाने के लिए शनिवार की दोपहर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चीन के वुहान के लिए उड़ान भरी थी। इन 175 नागरिकों में 170 छात्र, एक कर्मचारी, दो पर्यटक और दो बच्चे शामिल हैं।

नेपाली नागरिकों को निकाला गया

प्रांत के छह शहरों वुहान, इंशी, शियान, यीचांग, जिंगमेन और जिंगज़ोउ से नेपाली नागरिकों को निकाला गया है। चीन में नेपाली दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सबसे अधिक 55 नेपाली वुहान से निकाले गए।

गौरतलब है कि चीन में घातक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की कुल संख्या 1,665 हो गई है। फिल्हाल इससे संक्रमित होने के कुल 68,500 मामलों की पुष्टि हुई है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)