दक्षिण कोरियाई साझा प्रमुखों के स्टाफ ने बताया, मौजूदा मिसाइल ने ध्वनि से 10 गुना अधिक रफ्तार से 60 किमी की अधिकतम ऊंचाई तक 700 किमी (435 मील) की यात्रा की। 

नई दिल्ली। नार्थ कोरिया (North Korea) ने पूरी दुनिया को चुनौती देने के साथ खौफजदा कर दिया है। बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग करने के बाद अब हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic missiles) के परीक्षण का दावा किया है। तानाशाह किम जोंग उन के कार्यकाल में देश में लगातार रक्षा उपाय किए जा रहे हैं और ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

पिछली बार से ज्यादा एडवांस मिसाइल का किया परीक्षण

नार्थ कोरिया ने मंगलवार को एक और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया जिसे हाल ही में कुछ समय पहले दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइल से ज्यादा सक्षम माना जा रहा है। नार्थ कोरिया ने एक सप्ताह से भी कम समय में नया परीक्षण किया है जो बताता है कि प्योंगयांग किस तेजी से उन्नत हथियार विकसित करने में जुटा है। दक्षिण कोरिया व जापान की सेनाओं ने इस परीक्षण की पुष्टि की।

जापान ने जताया खेद

दक्षिण कोरियाई साझा प्रमुखों के स्टाफ ने बताया, मौजूदा मिसाइल ने ध्वनि से 10 गुना अधिक रफ्तार से 60 किमी की अधिकतम ऊंचाई तक 700 किमी (435 मील) की यात्रा की। जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा, यह अत्यंत खेदजनक है कि उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल दाग रहा है।

अमेरिका ने परमाणु प्रोग्राम त्यागने को कहा

अमेरिका और उसके पांच सहयोगियों ने उत्तर कोरिया से अनुरोध किया कि वह अपने प्रतिबंधित परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को त्याग दे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से प्योंगयांग के मिसाइल प्रक्षेपणों समेत उसके निरंतर, अस्थिर करने वाले और गैर कानूनी कदमों का विरोध करने की भी अपील की है। दरअसल, नार्थ कोरिया लगातार परमाणु व रक्षा कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की बात कर रहा है। बिना दुनिया के शक्तिशाली देशों का डर भय माने नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने यहां परमाणु कार्यक्रमों को आगे लेकर जा रहे हैं। दुनिया के तमाम देश, नार्थ कोरिया के सनक से खौफजदा भी हैं। 

यहभीपढ़ें:

महंगाईकेखिलाफ Kazakhstan मेंहिंसकप्रदर्शन, 10 सेअधिकप्रदर्शनकारीमारेगए, सरकारकाइस्तीफा, इमरजेंसीलागू

New Year पर China कीगीदड़भभकी, PLA नेलीशपथ-Galvan Valley कीएकइंचजमीननहींदेंगे